सरकार की बड़ी चेतावनी! करोड़ों Android फोन पर हैकिंग का खतरा, तुरंत करें यह काम
अगर आप एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने देश के करोड़ों Android यूजर्स के लिए एक ‘हाई-सेवेरिटी’ वाली सुरक्षा चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी Android ऑपरेटिंग सिस्टम में मिली कई गंभीर खामियों को लेकर है, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपका संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं. सबसे चिंता की बात यह है कि Android 13 से लेकर लेटेस्ट Android 16 तक, सभी वर्जन पर यह खतरा मंडरा रहा है.
Surveyनया रिस्क अलर्ट इस महीने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के माध्यम से आया है, जिसमें कहा गया है कि इन समस्याओं के कारण हमलावर संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं, और टारगेटेड सिस्टम पर डिनायल ऑफ सर्विस की स्थिति पैदा कर सकते हैं.
पिछली समस्याओं की तरह, नई सिक्योरिटी चेतावनी उन कई निर्माताओं को प्रभावित करती है जिनकी Android फोन विकसित करने में बड़ी भूमिका है, और उनके लिए कोई भी खतरा यूजर्स पर सीधा प्रभाव डालेगा.
Android सिक्योरिटी में क्या है खामी?
Android यूजर्स से संबंधित नए CERT-In अलर्ट को हाई-सेवेरिटी रेटिंग दी गई है और यह प्लेटफॉर्म के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चिंताजनक डिटेल्स शेयर करता है. बुलेटिन में बताया गया है, “Android में फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड रनटाइम, सिस्टम, Widevine DRM, प्रोजेक्ट मेनलाइन कंपोनेंट्स, कर्नल, Arm कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, MediaTek कंपोनेंट्स, Qualcomm कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियों के कारण कई कमजोरियां मौजूद हैं.”
पोस्ट में उल्लिखित नामों में Android इकोसिस्टम का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. Android के कर्नेल लेवल पर समस्याएं होने से OEMs और Android फोन के यूजर्स को बड़ा खतरा है. Google के अलर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उनमें से कुछ का सक्रिय रूप से फायदा उठाया जा सकता है.
कौन से Android वर्जन हैं प्रभावित?
Google ने प्रभावी रूप से कहा है कि इन कमजोरियों के कारण सभी मौजूदा Android वर्जन खतरे में हैं. इसका मतलब है, अगर आपके पास Android 13, 14, 15 या यहां तक कि लेटेस्ट 16 वर्जन चलाने वाला फोन है तो डेटा और अन्य व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए उन सभी का फायदा उठाया जा सकता है.
Google ने इन मुद्दों की जांच की है और पहले ही सिक्योरिटी पैच दे दिया है जिसे सभी Android यूजर्स को तुरंत इंस्टॉल करना चाहिए. यह केवल Pixel डिवाइसेज तक ही सीमित नहीं है, और Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड्स को भी अगले कुछ दिनों में अपने अपडेट्स उपलब्ध कराने चाहिए.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile