भारत सरकार की चेतावनी! Google Chrome में मिली खतरनाक खामी, हैक हो सकता है PC, फौरन करें ये काम
अगर आप इंटरनेट चलाने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो एक बड़ी चेतावनी है. भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एक बार फिर देश के करोड़ों Chrome यूजर्स के लिए एक ‘हाई-सेवेरिटी’ वाली चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के मुताबिक, क्रोम में कई नई और खतरनाक खामियां पाई गई हैं.
Surveyइन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स सिर्फ एक फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करवाकर आपके कंप्यूटर पर कंट्रोल पा सकते हैं और आपका डेटा चुरा सकते हैं. यह खतरा Windows, Mac और Linux सभी यूजर्स के लिए है. आइए, जानते हैं कि यह नया खतरा क्या है और इससे बचने के लिए आपको तुरंत क्या करना चाहिए.
क्या है Chrome की नई सुरक्षा खामी?
CERT-In के अलर्ट में दावा किया गया है कि Chrome ब्राउजर के कुछ बेहद जरूरी हिस्सों, जैसे WebGPU (ग्राफिक्स के लिए), वीडियो, स्टोरेज और V8 (जावास्क्रिप्ट इंजन) में कई कमजोरियां पाई गई हैं. आपको इन तकनीकी नामों से परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस यह समझिए कि ये ब्राउजर के वो हिस्से हैं जो उसे ठीक से चलाने में मदद करते हैं.
हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर एक खास तरह का वेब पेज या लिंक बना सकते हैं. जैसे ही आप गलती से उस लिंक पर क्लिक करेंगे, हैकर्स को आपके सिस्टम पर मनमाना कोड चलाने का एक्सेस मिल सकता है. सरल शब्दों में, वे आपके कंप्यूटर पर कंट्रोल पा सकते हैं, आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं या आपके खिलाफ कोई खतरनाक कैंपेन चला सकते हैं.
कौन से यूजर्स हैं खतरे में?
यह खतरा Chrome इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी PC यूजर्स के लिए है, चाहे आप Windows चला रहे हों, macOS या Linux. CERT-In ने साफ तौर पर बताया है कि कौन से वर्जन खतरे में हैं.
- Windows/Mac यूजर्स के लिए: Google Chrome वर्जन 141.0.7390.54/55 से पहले के सभी वर्जन.
- Linux यूजर्स के लिए: Google Chrome वर्जन 141.0.7390.54 से पहले के सभी वर्जन.
अगर आप इनमें से कोई भी पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका डिवाइस और डेटा दोनों ही खतरे में हैं.
हमले से कैसे बचें? तुरंत करें यह काम
अब जब आप खतरे के बारे में जान गए हैं, तो सबसे जरूरी काम है इससे बचना. और इसका तरीका बहुत ही आसान है. आप अपने Chrome ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें. Google ने इन खामियों को ठीक करने के लिए नया सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है. अपडेट करने के लिए कुछ स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले अपने Chrome ब्राउजर के ऊपरी दाएं कोने में बनी तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें. इसके बाद, ‘Help’ पर जाएं और फिर ‘About Google Chrome’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही, Chrome अपने आप अपडेट्स के लिए चेक करेगा और अगर कोई नया वर्जन उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना शुरू कर देगा.
अपडेट इंस्टॉल होने के बाद, आपको ब्राउजर को री-लॉन्च (Relaunch) करने के लिए कहा जाएगा. बस री-लॉन्च पर क्लिक करें और आप सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile