ऑटो ड्राइवर ने कर दी डिजिटल ठगी, अंधेरी से बांद्रा का किराया बना 90,518 रुपए, आप न करें ये गलती

ऑटो ड्राइवर ने कर दी डिजिटल ठगी, अंधेरी से बांद्रा का किराया बना 90,518 रुपए, आप न करें ये गलती

आजकल डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ गया है, लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला मुंबई में हुआ, जहां हरियाणा से आया एक युवक अंधेरी से बांद्रा जाने के दौरान ऑटो ड्राइवर की ठगी का शिकार हो गया। यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि लोगों को डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की सख्त जरूरत का संदेश भी देती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा के 26 साल के एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उसे अंधेरी से बांद्रा ले जाते हुए 90,518 रुपए ठग लिए। यह घटना 10 अप्रैल की सुबह हुई जब युवक एक रेस्टोरेंट से लौट रहा था।

यह भी पढ़ें: EPFO ने 2025 में किए कई अहम बदलाव, बेहद आसान हुआ PF ट्रांसफर, पेंशन और प्रोफाइल अपडेट, जानिए 4 बड़े सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने अपना चश्मा रेस्टोरेंट में छोड़ दिया था, जिससे उसे ठीक से दिख नहीं रहा था। ऐसे में जब ऑटो ड्राइवर ने 1,500 रुपए किराया मांगा, तो पहले मना करने के बाद युवक ने मान लिया। लेकिन गड़बड़ी तब हुई जब युवक ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपना मोबाइल फोन ड्राइवर को दे दिया और पासवर्ड भी बता दिया।

इसका फायदा उठाकर ऑटो ड्राइवर ने युवक के अकाउंट से 90,518 रुपए एक व्यक्ति मोहम्मद फुरकान शेख के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद शेख ने ये पैसे तीन-चार और खातों में भेज दिए, जिससे रकम निकाल ली गई। अगली सुबह जब युवक की नींद खुली, तो उसने देखा कि उसके खाते से पैसे निकल गए हैं। उसने तुरंत बैंक जाकर जानकारी ली और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बैंक से पता चला कि पैसे अलग-अलग खातों में भेजे गए और वहीं से निकाले भी गए।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: अब तक का सबसे पतला iPhone जल्द हो सकता है लॉन्च, Galaxy S25 Edge को भी दे सकता है मात!

युवक कुछ काम से चंडीगढ़ गया था, इसलिए वह मुंबई लौटने के बाद 22 मई को पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करवा सका। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैसे पहले शेख के खाते में गए, फिर और खातों में ट्रांसफर हुए। बैंक से जानकारी लेकर और साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही रास्ते में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और ऑटो ड्राइवर की तलाश जारी है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo