भारत में M3 iPad Air के साथ Apple Magic Keyboard लॉन्च, जानें क्या है खास, कीमत 59,900 रुपये से शुरू

भारत में M3 iPad Air के साथ Apple Magic Keyboard लॉन्च, जानें क्या है खास, कीमत 59,900 रुपये से शुरू

Apple ने भारत में M3 iPad Air के साथ Magic Keyboard को लॉन्च किया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट्स में भी M3 iPad Air को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के साथ आता है. नए iPad Air को 11-इंच और 13-इंच साइज में लॉन्च किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Apple ने दावा किया है कि यह अपने M1-पावर्ड पिछले मॉडल से दोगुना तेज है. M3 iPad Air का प्री-ऑर्डर 4 मार्च 2025 से शुरू हो गया है. हालांकि, इसकी बिक्री के लिए आपको 12 मार्च तक का इंतजार करना होगा. यानी स्टोर्स में यह प्रोडक्ट 12 मार्च से उपलब्ध होगा. यहां पर आपको नए iPad Air के स्पेसिफिकेशन्स और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

Apple M3 iPad Air: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नया iPad Air 8-कोर CPU और 9-कोर GPU से पावरड है. जो इसे M1 वर्जन से तेज बनाता है. नए चिपसेट ने AI कैपेबिलिटीज को भी बढ़ाया है, जिसमें Neural Engine 60% तेज है. इसका मतलब है कि लेटेस्ट Apple Intelligence फीचर्स यूज करते वक्त आपको शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Apple Intelligence के फीचर्स

आप इसमें कई Apple Intelligence फीचर्स भी मिलेंगे. इसमें Photos में Clean Up टूल मिलेगा. इससे आप एक टैप से डिस्ट्रैक्टिंग एलिमेंट्स को हटा सकते हैं. इसके अलावा Notes में Image Wand भी दिया गया है. इससे आप रफ स्केच को पॉलिश्ड विजुअल्स में बदल सकते हैं.

इसके अलावा इसमें आपको Genmoji फीचर भी मिलेगा. इससे आप ऑन-डिमांड यूनिक इमोजी जेनरेट कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इससे चैट्स को पर्सनल टच दिया जा सकता है. आपको बता दें कि इस डिवाइस के साथ कंपनी ने Siri को भी अपग्रेड किया है. इसमें दिए गए ChatGPT इंटीग्रेशन से iPhone की तरह iPad यूजर्स भी Siri और Writing Tools में OpenAI के चैटबॉट को बिना अकाउंट के यूज कर सकेंगे.

Apple ने प्राइवेसी प्रोटेक्शन का भी वादा किया है. ज्यादातर AI फीचर्स ऑन-डिवाइस चलेंगे. क्लाउड-बेस्ड रिक्वेस्ट्स Private Cloud Compute के जरिए सिक्योरली प्रोसेस होंगे.

Apple M3 iPad Air की भारत में कीमत

M3 iPad Air 11-इंच और 13-इंच मॉडल्स में आता है. इसको ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध करवाया जाएगा. स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB, 256GB, 512GB और 1TB हैं.

11-इंच iPad Air की कीमत

Wi-Fi वैरिएंट: 59,900 रुपये

Wi-Fi + Cellular वैरिएंट: 74,900 रुपये

13-इंच iPad Air की कीमत

Wi-Fi वैरिएंट: 79,900 रुपये

Wi-Fi + Cellular वैरिएंट: 94,900 रुपये

Magic Keyboard

Apple ने iPad Air के लिए रीडिजाइन Magic Keyboard पेश किया है. जिसमें बड़ा ट्रैकपैड और 14-की फंक्शन रो है, जो ब्राइटनेस और वॉल्यूम कंट्रोल्स के लिए क्विक एक्सेस देता है. इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट है.

11-इंच मॉडल के लिए: 26,900 रुपये

13-इंच मॉडल के लिए: 29,900 रुपये

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo