सावधान! iPhone यूजर्स फौरन कर लें ये काम, वर्ना हैक हो जाएगा डिवाइस, Apple की चेतावनी जारी
Apple डिवाइस तो ऐसे काफी सेफ माने जाते हैं. हालांकि, खामियों से इसको भी नहीं बचाया जा सकता है. अब Apple यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. इस वजह से यूजर्स को फौरन कुछ काम करना चाहिए. Apple ने एक गंभीर सुरक्षा खामी को ठीक करने के लिए तत्काल अपडेट जारी किया है.
इसका इस्तेमाल हैकर्स बेहद जटिल हमलों में कर रहे थे. इस खामी को CVE-2025-24201 नाम दिया गया है. यह खामी iPhone, iPad, Mac और Apple Vision Pro को प्रभावित करती है. कंपनी ने सभी यूजर्स को फौरन अपने डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी है.
BleepingComputer ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह खामी WebKit में मिली है. जो Apple का ब्राउजर इंजन है. यह Safari और macOS, iOS, Linux, Windows पर चलने वाले कई ऐप्स को पावर देता है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
प्रभावित डिवाइसों की पूरी लिस्ट
ऐसी खामी को जीरो-डे वल्नरेबिलिटी कहा जाता है. यह कई Apple डिवाइसों को प्रभावित करती है. आपको नीचे Apple के उन डिवाइस की लिस्ट बता रहे हैं जो इस खामी से प्रभावित हो रहे हैं. इससे खासतौर पर iPhone XS और उसके बाद के मॉडल्स प्रभावित हो रहे हैं.
iPad: iPad Pro (13-इंच), iPad Pro (12.9-इंच, तीसरी जनरेशन और बाद के), iPad Pro (11-इंच, पहली जनरेशन और बाद के), iPad Air (तीसरी जनरेशन और बाद के), iPad (7वीं जनरेशन और बाद के), iPad mini (5वीं जेनरेशन और बाद के)
Mac: macOS Sequoia पर चलने वाले डिवाइस
Apple Vision Pro
Apple का कहना है, “यह एक सप्लीमेंट्री फिक्स है, जो iOS 17.2 में ब्लॉक किए गए हमले के लिए है. हमें रिपोर्ट मिली है कि iOS 17.2 से पुराने वर्जन्स पर ये खामी कुछ खास टारगेटेड लोगों के खिलाफ बेहद जटिल हमले में इस्तेमाल हुई हो सकती है.”
Apple ने क्या कहा?
Apple ने इस समस्या को iOS 18.3.2, iPadOS 18.3.2, macOS Sequoia 15.3.2, visionOS 2.3.2 और Safari 18.3.1 में बेहतर चेक्स जोड़कर ठीक किया है. ये चेक्स अनऑथराइज्ड एक्टिविटी को रोकते हैं. ध्यान दें कि iOS, iPadOS, tvOS, watchOS और visionOS के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने के बाद पुराने वर्जन पर वापस नहीं जाया जा सकता.
भले ही ये बग सिर्फ टारगेटेड हमलों में इस्तेमाल हुआ हो, फिर भी आज के सुरक्षा अपडेट्स को जल्द से जल्द इंस्टॉल करना जरूरी है ताकि चल रहे हमलों को रोका जा सके.
- iPhone और iPad पर लेटेस्ट अपडेट कैसे इंस्टॉल करें?
- अपने डिवाइस को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें:
- होम स्क्रीन से शुरू करें: अपने iPhone या iPad पर Settings ऐप खोलें.
- सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं: “General” पर टैप करें, फिर “Software Update” चुनें.
- अपडेट चेक करें: अगर अपडेट उपलब्ध है, तो आपको “Download and Install” का ऑप्शन दिखेगा.
- इंस्टॉल करें: “Download and Install” पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन निर्देश फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile