भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग, भीड़ के बीच हाथापाई, स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, देखें वीडियो

भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग, भीड़ के बीच हाथापाई, स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, देखें वीडियो

आज भारत में Apple फैंस के लिए साल का सबसे बड़ा दिन है. नई iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो गई है. इसे खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के Apple स्टोर्स के बाहर सुबह होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लोग देश में सबसे पहले नया आईफोन पाने के लिए बेताब दिखे. इस दीवानगी के बीच मुंबई के स्टोर पर तो हंगामा भी हो गया. लोग अपने iPhone 17, 17 Pro और iPhone Air यूनिट्स को लेने के लिए बड़ी संख्या में कतार में लगे हैं, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में प्री-बुक किया गया था.

दिल्ली के साकेत, मुंबई और बेंगलुरु में Apple स्टोर्स पर शुक्रवार को स्टोर खुलने से घंटों पहले खरीदारों की लाइन लग गई, क्योंकि वे देश में नए iPhone 17 मॉडल्स के मालिक बनने वाले पहले ग्राहकों में से एक बनना चाहते थे.

नए iPhone 17 लाइनअप को लेकर काफी उत्साह है, खासकर पतले iPhone Air वर्जन को लेकर, लेकिन प्री-बुकिंग की ज्यादातर धूम प्रीमियम iPhone 17 Pro Max वर्जन के लिए है जो अब एक आकर्षक ऑरेंज कलर वैरिएंट में आता है.

Apple स्टोर्स पर भीड़ और हंगामा

आज सुबह 8 बजे जैसे ही देश भर में Apple स्टोर्स के दरवाजे खुले, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन इस उत्साह के बीच, मुंबई के Apple BKC स्टोर पर माहौल थोड़ा बिगड़ गया. यहां भीड़ के बीच एक बड़ी हाथापाई हो गई, जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को बुलाना पड़ा और कुछ लोगों को हंगामा करने के आरोप में हिरासत में भी लिया गया.

क्यों दीवाने हैं लोग? जानें पहले खरीदारों का क्या है कहना

वायरल वीडियो में मुंबई के इरफान ने बताया कि वह कल शाम 8 बजे से ही नए ऑरेंज कलर वाले iPhone 17 Pro Max का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह फोन के नए डिजाइन और कैमरा अपग्रेड्स से काफी प्रभावित हैं. वहीं, एक और ग्राहक, अमान मेनन, ने कहा कि वह पिछले 6 महीनों से इस ऑरेंज कलर का इंतजार कर रहे थे, जब से उन्होंने इसके बारे में पहली अफवाह सुनी थी. दिल्ली में भी एक खरीदार ने इस साल अपने iPhone 15 Pro Max से सीधे iPhone 17 पर अपग्रेड किया है.

इस बार की दीवानगी के पीछे बड़ी वजह Apple द्वारा किए गए बड़े बदलाव हैं. खासकर, बेस iPhone 17 मॉडल में भी अब प्रीमियम मॉडल्स की तरह 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले दे दिया गया है, जो एक बड़ा अपग्रेड है. साथ ही, अब शुरुआती स्टोरेज भी 256GB कर दिया गया है, और इसके लिए कीमत में सिर्फ 3,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है.

हालांकि, 17 Pro मॉडल पिछले साल के 16 Pro की तुलना में 15,000 रुपये महंगा हो गया है. Apple का भारत में ग्रोथ हाल के वर्षों में काफी महत्वपूर्ण रहा है, और iPhone 17 सीरीज से इन आंकड़ों के और भी ऊपर जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo