Amazon की सबसे बड़ी सेल, सस्ते में iPhone खरीदने का मौका, Samsung, OnePlus पर भी बंपर छूट का मिलेगा फायदा
त्योहारों का सीजन आते ही ऑनलाइन शॉपिंग सेल्स की बहार आ जाती है, और Amazon ने अपनी सबसे बड़ी सेल ‘Great Indian Festival 2025’ की पहली झलक दिखा दी है. Amazon Great Indian Festival 2025 सेल के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसमें बैंक ऑफर्स, प्राइम मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस और शानदार डील्स की जानकारी दी गई है.
Surveyहालांकि, सटीक तारीखें अभी बाहर नहीं आई हैं, लेकिन प्रीव्यू से यह साफ हो गया है कि इस साल की शॉपिंग की भीड़ के केंद्र में फोन होंगे. यानी आप काफी कम कीमत पर अपने पसंदीदा फोन को खरीद पाएंगे.
स्मार्टफोन्स रहेंगे सबसे बड़े आकर्षण
Samsung ने “साल की सबसे बड़ी डील” का स्लॉट हासिल कर लिया है, इसलिए हो सकता है कि हम Galaxy S25 सीरीज पर कुछ भारी डिस्काउंट देखें. इसके अलावा Galaxy Z Fold 6 और Galaxy S24 Ultra को भी टीज किया गया है. Apple का iPhone 15 भी एक बड़े डिस्काउंट के वादे के साथ सामने आया है.
ऐमेजॉन OnePlus 13, 13s, और 13R सहित कई मॉडल्स को टीज कर रहा है. iQOO की 13 सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुआ Vivo V60 भी कुछ खास उल्लेखों में से हैं. यानी मैसेज क्लियर है बजट से लेकर अल्ट्रा-प्रीमियम तक, हर फोन लाइन-अप पर किसी न किसी रूप में डिस्काउंट मिलेगा.
SBI डिस्काउंट और पेमेंट ऑप्शन्स
SBI कार्ड धारकों को क्रेडिट, डेबिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. एक्सचेंज डील्स, नो-कॉस्ट EMI, और कूपन ऑफर्स भी इसका हिस्सा हैं. ये बेनिफिट्स बड़ी कीमत वाले डिवाइसेज जैसे Samsung के फोल्डेबल्स या Apple के iPhones को सेल के दौरान थोड़ा और सुलभ बनाते हैं.
Amazon India के V.P. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, देश के सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव के लिए विक्रेताओं, ब्रांड्स और ग्राहकों को एक साथ लाकर भारतीय त्योहारों की भावना का जश्न मनाता है. इस साल, ग्राहक भारत भर के विक्रेताओं से स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घरेलू आवश्यक वस्तुओं और अन्य कई प्रोडक्ट्स पर अविश्वसनीय डील्स का आनंद ले सकते हैं. ये AI-संचालित शॉपिंग अनुभवों, फास्ट डिलीवरी और मूल्य-संचालित भुगतान विकल्पों द्वारा संचालित हैं. दस लाख से अधिक छोटे और मध्यम व्यवसाय, D2C स्टार्टअप, महिला उद्यमी, कारीगर और ब्रांड मिलकर इसे भारत में ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा त्योहारी सीजन बना रहे हैं.
फोन्स के अलावा: टीवी, लैपटॉप, और स्मार्ट डिवाइस
जबकि स्मार्टफोन सारी सुर्खियां बटोर रहे हैं, Amazon, HP, Sony, और boAt जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट भी टीज कर रहा है. LG, Sony, Samsung और Xiaomi के स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 65% तक डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है. Amazon की अपनी लाइनअप Echo, Fire TV और Kindleपर 50% तक की छूट मिलेगी.
Flipkart की ‘बिग बिलियन डेज’ से होगी टक्कर
त्योहारी सीजन में Amazon अकेला नहीं होगा. Flipkart ने पहले ही अपनी बिग बिलियन डेज 2025 सेल के लिए पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसके 15 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद है, जिसमें ब्लैक, प्लस, और VIP मेंबर्स के लिए एक दिन पहले अर्ली एक्सेस शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile