Starlink की भारत एंट्री से पहले Airtel ने दिया तगड़ा झटका! सैटेलाइट इंटरनेट देने के लिए तैयार, बस ‘सरकार’ का इंतजार
भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के रोलआउट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है कि सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद Elon Musk की Starlink देश में अपनी सर्विस लॉन्च कर देगी. हालांकि, Starlink को अब Airtel ने तगड़ा झटका किया है. कंपनी ने बताया है कि Airtel भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है.
Surveyहाल ही में न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में भारती एंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन राजन भारती मित्तल ने बताया कि उनकी सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस लॉन्च के लिए तैयार है. सर्विस शुरू करने के लिए बस सरकार का अप्रूवल आना बाकी है. उन्होंने आगे बताया कि Airtel ने गुजरात और तमिलनाडु में लोकेटेड अपने बेस स्टेशनों पर काम पूरा कर लिया है.
635 सैटेलाइट्स पहले ही लॉन्च
सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को शुरू करने के लिए बस वह हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. लॉन्च डेट या टाइमलाइन के बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जरूरी परमिशन मिलते ही भारत में सैटेलाइट सर्विसेज रोल आउट कर देंगे, कंपनी की तरफ से कोई देरी नहीं की जाएगी. इसके लिए एयरटेल ने पहले ही 635 सैटेलाइट्स लॉन्च कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण
आपको बता दें कि अभी Airtel सैटेलाइट इंटरनेट के मामले में इंटरनेशनल मार्केट में ऑपरेट कर रही है. उन्होंने Airtel सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की कीमत पर भी जानकारी दी. राजन ने इशारा देते हुए कहा कि वे रिमोट एरिया में ‘उचित’ कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
आसान नहीं होगा Starlink का सफर
यानी अब Starlink की एंट्री भारत में होने के बाद उसका सफर आसान नहीं रहने वाला है. एयरटेल पहले से ही उसको कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. दूसरे देशों में देखा गया है कि स्टारलिंक की कीमत भारतीय लोगों के अनुसार काफी ज्यादा है. ऐसे में एयरटेल इस मामले में बाजी मार सकता है.
हालांकि, हो सकता है कि Starlink भारत में कंपीटिशन को हटाने के लिए कीमत कम रखें. ऐसे में फायदा लोगों का ही होगा. इसके अलावा Jio भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी कर रही है. ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस में केवल स्टारलिंक का बोलबाला नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile