आज से लगभग 25 साल पहले सॉलिटेयर माइक्रोसॉफ्ट में शमिल हुआ था, और तब से लेकर आज तक बहुत से लोगों की पहली पसंद बना हुआ, क्या आपने इसे कभी खेल कर देखा है.
सॉलिटेयर गेम को आज 25 पूरे हो गए हैं, आज से लगभग 25 साल पहले यह माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुआ था और तब से अब तक लाखों लोगों की पसंद बना हुआ है. सॉलिटेयर के 25 साल पूरे हो जाने पर माइक्रोसॉफ्ट ने एक आंतरिक प्रतियोगिता के आयोजन की बात सोची है, इस प्रतियोगिता में अन्दर से ही सॉलिटेयर के सबसे बढ़िया खिलाडी को खोजा जाएगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
और माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि आतंरिक जो भी कर्मी अच्छा खेलेगा उसे 5 जून को होने वाले टूर्नामेंट में बाहरी लोगों से मुकाबला कारना होगा. अपने रिलीज़ 18 मई 1990 के बाद से इस गेम में काफी बदलाव आया है. क्लासिक गेम के एडिशन के साथ यहाँ बहुत से और गेम्स हैं जैसे क्लोनडाईक, फ्रीसेल, स्पाइडर, ट्रीपीक्स और पिरामिड. इन्हीं के सहारे लोग अपना दिन भर बिता देते थे और उनकी प्रोडक्टिविटी प्र भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता था. सॉलिटेयर को विंडोज 8 से पूरी तरह हटाया जा चुका है- आपको इसे विंडोज स्टोर से डाउनलोड करना होता था. पर यह विंडोज 10 में माइंसस्वीपर के साथ फिर से वापस आ रहा है. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को सबसे बड़ी आदत बन जाने वाली और प्रोडक्टिविटी का हनन करने वाली गेम कैंडी क्रश भी दे रहा है.