दुनिया के सबसे खूंखार साइको किलर पर बनी है 1 घंटा 52 मिनट की ये फिल्म, देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb रेटिंग इतनी

दुनिया के सबसे खूंखार साइको किलर पर बनी है 1 घंटा 52 मिनट की ये फिल्म, देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb रेटिंग इतनी

‘ग्यारह मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है, लेकिन पकड़ नहीं पाई…’ यह डायलॉग किसी फिल्म का नहीं बल्कि उस कुख्यात अपराधी से जुड़ा है जिसने सिर्फ एक देश में नहीं बल्कि आधी दुनिया में अपनी दहशत फैला दी थी. इस शख्सियत पर अब तक 4 फिल्में और 1 वेब सीरीज बनाई जा चुकी हैं. शायद आप अंदाजा भी न लगा पाएं कि यह शख्स कौन है. एक इशारा और देते हैं, यह अपराधी कभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद था और वहीं से चकमा देकर फरार हो गया था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है पूरी कहानी

यह कोई और नहीं बल्कि चार्ल्स शोभराज है. 6 अप्रैल 1944 को वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में जन्मे चार्ल्स के पिता भारतीय और मां वियतनामी थीं. माता-पिता की शादी नहीं हुई थी और पिता ने बचपन में ही साथ छोड़ दिया था. बचपन से ही संघर्षों का सामना करने के बाद चार्ल्स फ्रांस चला गया और वहीं की नागरिकता ली. बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसका ध्यान पढ़ाई से ज्यादा अपराध और चालाक तरीकों से पैसे कमाने में लगा रहने लगा.

सत्तर के दशक में उसने दक्षिण एशिया घूमने आए विदेशी पर्यटकों को अपना शिकार बनाना शुरू किया. पहले उन्हें विश्वास में लेता, फिर नशीली दवाएं देकर लूटपाट करता और कई बार मर्डर भी कर देता. उसकी स्मार्ट पर्सनैलिटी और चतुराई के कारण लोग आसानी से फंस जाते थे. इसी वजह से वह “बिकिनी किलर”, “द सर्पेंट” और “स्प्लिटिंग किलर” के नाम से बदनाम हुआ. पुलिस ने कई बार गिरफ्तार किया लेकिन वह हर बार किसी न किसी तरकीब से भाग निकला. 1976 में उसे भारत में पकड़ा गया और तिहाड़ जेल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: आधी कीमत में Netflix, 2 साल तक Amazon Prime और डेटा बेनेफिट्स भी भरपूर, Airtel से दोगुना तगड़ा है Jio का ये प्लान

1986 में शोभराज ने अपनी चालाकी का इस्तेमाल कर जेल से भी फरार हो गया. उसने जेल कर्मियों को मिठाई में नशीली चीज़ खिला दी और भाग निकला. हालांकि बाद में गोवा में उसे दोबारा पकड़ लिया गया. 1997 में जेल से रिहा होकर वह फ्रांस लौट गया. साल 2003 में नेपाल की यात्रा के दौरान फिर गिरफ्तार हुआ और उसे 19 साल की कैद सुनाई गई. उम्रदराज होने की वजह से 2022 में उसे रिहा कर दिया गया.

उसकी निजी जिंदगी भी विवादों से भरी रही. फ्रांस की महिला मोनिके पियरे से उसने शादी की थी जो कई अपराधों में उसका साथ देती थी. दोनों की एक बेटी भी हुई, लेकिन समय के साथ मोनिके ने उससे दूरी बना ली. इसके अलावा चार्ल्स की जिंदगी में कई और महिलाएं आईं. कुछ उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहीं तो कुछ को उसने धोखा दिया.

इसी कहानी पर बन चुकीं 4 फिल्में

चार्ल्स शोभराज की कहानी पर कई फिल्में और सीरीज बनीं. 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई ‘द सर्पेंट’ में ताहर रहीम ने उनकी भूमिका निभाई थी. 2015 की ‘मैं और चार्ल्स’ में रणदीप हुड्डा नजर आए. 1989 की ‘शैडो ऑफ द कोबरा’ और 2004 की डॉक्यूमेंट्री भी चर्चा में रही. 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर जेंडे का किरदार निभाया और जिम सर्भ ने चार्ल्स से प्रेरित कार्ल भोजराज की भूमिका की. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर आई और दर्शकों ने इसे बेहद सराहा.

कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है जिनके साथ जिम सर्भ, गिरिजा ओक, बालचंद्र कदम और सचिन खेड़ेकर भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आए. IMDb पर इसे 5.8 की रेटिंग मिली है. यह फिल्म थिएटर के बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज़ हुई, जिसका रनटाइम 1 घंटा 52 मिनट है. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगले महीने फेस्टिव सीज़न में रंग जमाने आ रहीं ये 6 नई फिल्में, आखिरी वाली तो हंसी का पिटारा! जानिए सबकी रिलीज़ डेट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo