16 करोड़ी फिल्म ने कर डाली 400 करोड़ की कमाई, आज भी ओटीटी पर बजता है इसके नाम का डंका, IMDb रेटिंग 8.2, प्रीक्वल की तयारी

16 करोड़ी फिल्म ने कर डाली 400 करोड़ की कमाई, आज भी ओटीटी पर बजता है इसके नाम का डंका, IMDb रेटिंग 8.2, प्रीक्वल की तयारी

2022 में रिलीज हुई एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था. यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई और अपने पहले दिन की कमाई से नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. अपनी जबरदस्त कहानी और दर्शकों के गहरे जुड़ाव के कारण यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगीं और सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की खूब तारीफ हुई. हर नई फिल्म अपने साथ बड़ी उम्मीदें लेकर आती है, लेकिन कुछ ही फिल्में उन उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस बार हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं जो 2 घंटे 28 मिनट लंबी है और जिसने दर्शकों के दिलों को वाकई जीत लिया. यह फिल्म मनोरंजन के मामले में पूरी तरह सफल रही है और इसने 400 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई भी की.

बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

जिस फिल्म की बात हो रही है, उसमें लीड रोल और निर्देशन दोनों ऋषभ शेट्टी ने खुद किया है, और यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हिट साबित हुई. इसने कई रिकॉर्ड तोड़े और बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग पहचान बनाई. शायद आप पहचान गए होंगे कि इस फिल्म का नाम ‘कांतारा’ है. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: 349 रुपए वाले प्लान में 2600 रुपए के बेनेफिट्स, Jio ने कर दी करोड़ों यूज़र्स की मौज!

इसकी कहानी एक आदिवासी समुदाय और राज्य के बीच जंगल की ज़मीन को लेकर चल रहे संघर्ष पर आधारित है, जो स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों से जुड़ी है. फिल्म के कुछ सीन इतने प्रभावशाली हैं कि वो आपके दिल को छू जाएंगे.

16 करोड़ का बजट, 400 करोड़ कमाई

‘कांतारा’ ऋषभ शेट्टी की 16 करोड़ रुपये की कम लागत वाली फिल्म थी, लेकिन इसके कंटेंट और बेहतरीन एक्टिंग ने इसे 400 करोड़ रुपये की कमाई तक पहुंचा दिया. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई. यह कर्नाटक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा इस फिल्म ने चार बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमें कर्नाटक में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 1814.50% का जबरदस्त मुनाफा, कई भाषाओं में बढ़िया परफॉर्मेंस, और रिकॉर्ड दर्शक संख्या शामिल हैं. IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग 8.2 है और इसे नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है.

70वें नेशनल अवॉर्ड में ‘कांतारा’ का जलवा

फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. इसके अलावा, ‘कांतारा’ का दूसरा पार्ट, जिसका नाम ‘कांतारा चैप्टर 1’ है, भी जल्द ही रिलीज होगा और इसे लेकर पहले से ही खूब चर्चा हो रही है. पहले पार्ट को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कमत, Amazon Great Freedom Sale में भारी छूट, ऑफर खत्म होने से पहले कर दें ऑर्डर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo