349 रुपए वाले प्लान में 2600 रुपए के बेनेफिट्स, Jio ने कर दी करोड़ों यूज़र्स की मौज!

HIGHLIGHTS

Jio का ₹349 स्टार्टर पैक नए यूज़र्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और कई डिजिटल सर्विसेज के साथ आता है.

इसमें 50 दिन का फ्री होम Wi-Fi, 90 दिन का JioHotstar और 50GB क्लाउड स्टोरेज शामिल है.

प्लान की कुल वैल्यू ₹2,659 है और यह जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे भारत में उपलब्ध है.

349 रुपए वाले प्लान में 2600 रुपए के बेनेफिट्स, Jio ने कर दी करोड़ों यूज़र्स की मौज!

Jio अपने शुरुआती अनलिमिटेड 5G प्रीपेड प्लान को अब “जियो स्टार्टर पैक” के तौर पर ऑफर कर रहा है, जिसमें पहले से दिए जा रहे फ्री ट्रायल ऑफर्स को भी शामिल किया गया है. यह ऑफर सबसे पहले क्रिकेट सीज़न से पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन अब यह केवल एक प्रमोशनल स्कीम न रहकर कंपनी के रेगुलर प्रीपेड ऑफर्स का हिस्सा बन चुका है. यह 28 दिन की वैलिडिटी वाला एंट्री-लेवल अनलिमिटेड 5G प्लान खास तौर पर नए यूज़र्स के लिए है और इसके साथ कुल 2,600 रुपए से ज्यादा के फायदे दिए जा रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है 349 रुपए वाला जियो स्टार्टर पैक

अगर आप नया Jio SIM ले रहे हैं, तो बता दें कि 349 रुपए के इस जियो स्टार्टर पैक में कई डिजिटल सेवाएं एक साथ मिल रही हैं. इसमें जियो ट्रू 5G के तहत अनलिमिटेड डेटा शामिल है, जिसकी कीमत 349 रुपए बताई गई है. इसके साथ JioHome सर्विस के तहत एयरफाइबर या फाइबर के जरिए 50 दिनों तक मुफ्त होम Wi-Fi दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू 1,111 रुपए है.

JioHotstar के ज़रिए 90 दिनों तक क्रिकेट फ्री देखने की सुविधा भी इसमें शामिल है, जिसकी कीमत 299 रुपए बताई गई है. इसके अलावा, Jio AICloud के तहत 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 900 रुपए है. Jio के अनुसार ये सभी सुविधाएं मिलाकर कुल 2,659 रुपए के फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में साउथ की इन फिल्मों ने मचाया बवाल; IMDb रेटिंग, स्टोरी और OTT प्लेटफॉर्म डिटेल्स के साथ पूरी लिस्ट

JioHotstar सब्सक्रिप्शन की शर्तें

जियोहॉटस्टार का यह सब्सक्रिप्शन केवल एक बार और सीमित समय के लिए दिया जाने वाला ऑफर है. जो ग्राहक मंथली प्लान पर हैं, उन्हें दूसरे और तीसरे महीने का हॉटस्टार बेनिफिट पाने के लिए प्लान खत्म होने के 48 घंटे के अंदर दोबारा रिचार्ज कराना होगा. यह शर्त जियो की वेबसाइट पर साफ बताई गई है.

किन्हें मिलेगा यह प्लान

जियो ने स्पष्ट किया है कि यह स्टार्टर पैक केवल 349 रुपए वाले प्रीपेड प्लान पर ही उपलब्ध है और जम्मू-कश्मीर सर्कल को छोड़कर देशभर के बाकी सभी सर्कल्स में लागू होता है.

नए यूज़र्स के लिए वैल्यू-पैक ऑफर

Jio का यह नया प्लान उन नए यूज़र्स के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आया है जो सीमित बजट में ज्यादा डिजिटल सुविधाएं पाना चाहते हैं. एक ही प्लान में 5G डेटा, होम ब्रॉडबैंड, ओटीटी स्ट्रीमिंग और क्लाउड स्टोरेज जैसे प्रमुख लाभ मिलने से यह ऑफर बेहद किफायती बन गया है.

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कमत, Amazon Great Freedom Sale में भारी छूट, ऑफर खत्म होने से पहले कर दें ऑर्डर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo