Ratsasan वाले एक्टर की नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर, 2 घंटे 11 मिनट की सस्पेंस भरी कहानी देख भन्ना जाएगा दिमाग

Ratsasan वाले एक्टर की नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर, 2 घंटे 11 मिनट की सस्पेंस भरी कहानी देख भन्ना जाएगा दिमाग

Netflix आज के समय में ओटीटी की दुनिया का ऐसा नाम बन चुका है, जहां थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर कंटेंट की कोई कमी नहीं है. इसी बीच हाल ही में प्लेटफॉर्म पर साउथ इंडस्ट्री की एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था और इसने दर्शकों का खास ध्यान खींचा है. 2 घंटे 11 मिनट की इस फिल्म में रहस्य और रोमांच इस कदर गूंथा गया है कि देखने वाला एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाता.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने बाद यह तमिल फिल्म अब ओटीटी पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुकी है. ऐसे में दर्शकों के मन में यह सवाल जरूर है कि आखिर नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही यह थ्रिलर मूवी कौन-सी है. तो आइए आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

ओटीटी पर टॉप 10 में शुमार

यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर सराहना बटोरने के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है. दमदार कहानी और ट्विस्ट्स के चलते इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स की लाइब्रेरी में टॉप 10 में अपनी खास जगह बना ली है और दर्शकों के बीच भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

कहानी क्या है

कहानी एक ऐसे सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पांच लोगों को मारने का प्लान बनाता है. हैरानी की बात यह है कि वह अपराधी इन हत्याओं के होने से पहले ही मर चुका होता है, फिर भी रहस्यमय तरीके से हत्याओं का सिलसिला जारी रहता है. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए राज्य के बड़े अधिकारी एक खास पुलिस ऑफिसर को मामले की जिम्मेदारी सौंपते हैं. हालांकि हत्यारा हर बार पुलिस से एक कदम आगे निकल जाता है और खुली चेतावनियों के बावजूद लगातार वारदातों को अंजाम देता रहता है. पुलिस पूरी कोशिश करती है कि उसकी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके, लेकिन कहानी का क्लाइमैक्स ऐसा सच सामने लाता है, जो पूरी फिल्म की दिशा ही बदल देता है.

स्टार कास्ट

इस फिल्म का नाम “आर्यन” है, जिसमें साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टिंग विष्णु विशाल अहम किरदार में नजर आते हैं, जिन्हें 2018 में आई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ के लिए जाना जाता है. इसके अलावा श्रध्दा श्रीनाथ, सेल्वाराघवन, पार्वती सतीसन और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिलहाल नेटफ्लिक्स पर यह मूवी सस्पेंस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए मस्ट-वॉच मानी जा रही है.

IMDb पर मिली तोड़ू रेटिंग

फिल्म “आर्यन” को दर्शकों के साथ-साथ आईएमडीबी से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. प्लेटफॉर्म पर इसे 10 में से 6.4 की रेटिंग प्राप्त हुई है. ऐसे में अगर आप रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्मों के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर “आर्यन” को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: खुल जाएंगे दिमाग के घोड़े, क्लाइमैक्स देख बेहोश ही हो जाएंगे.. टॉप 10 लिस्ट में आई ये 2 घंटे 3 मिनट की साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo