नहीं कट रहीं Mirzapur Season 4 के इंतज़ार की घडियां? तो आज ही देखें 9 एपिसोड की ये दिमाग फाड़ सीरीज, IMDb रेटिंग 8.2
अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ के दीवाने हैं, तो मिर्जापुर का नाम आपने ज़रूर सुना होगा और शायद इसे देख भी चुके होंगे. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बाद से यह सीरीज़ दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में रही है. सत्ता की लड़ाई, अपराध की दुनिया और गहरे किरदारों ने इसे क्राइम ड्रामा की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ में शामिल कर दिया है. अब तक इसके तीन सीज़न आ चुके हैं और तीसरे सीज़न के चौंकाने वाले सीक्वेंस के बाद फैन्स बेसब्री से चौथे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं.
Surveyहालांकि मिर्जापुर सीज़न 4 की रिलीज़ डेट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह सीज़न साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकता है. यानी इसमें अभी थोड़ा वक्त बाकी है. तब तक अगर आप चाहें तो मिर्जापुर जैसी ही क्राइम, और सस्पेंस से भरी दूसरी दमदार वेब सीरीज़ देख सकते हैं.
यहां हम अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ की बात कर रहे हैं, जिसने अपने रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ध्यान खींचा. यह भी एक डार्क क्राइम थ्रिलर है, जिसमें आपको अपराध, राजनीति, मीडिया और पुलिस सिस्टम की असलियत से रूबरू करवाया जाता है.
सीरीज़ की कहानी
‘पाताल लोक’ की कहानी एक छोटे-मोटे पुलिसवाले हाथीराम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस की जिम्मेदारी मिलती है. यह केस जितना आसान बाहर से दिखता है, असल में उतना ही उलझा हुआ है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, इसमें राजनीति, भ्रष्टाचार, जातिवाद और अपराध की गहरी परतें खुलती जाती हैं. इस सीरीज़ में अपराध की दुनिया के अलग-अलग चेहरे और उनके पीछे छिपे सच को बेहद रियलिस्टिक अंदाज़ में दिखाया गया है.
सीरीज़ की कास्ट और IMDb
इस शो में जयदीप अहलावत के साथ नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी और गुल पनाग जैसे कई दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. कलाकारों की शानदार एक्टिंग और सीरीज की जबरदस्त कहानी ने ‘पाताल लोक’ को एक कल्ट स्टेटस दिलाया है. यही वजह है कि IMDb ने भी इसे 8.2 की तगड़ी रेटिंग दी है.
इस ओटीटी पर मौजूद
‘पाताल लोक’ का पहला सीज़न 2020 में रिलीज़ हुआ था और इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इसमें कुल 9 एपिसोड हैं. अगर आप मिर्जापुर सीज़न 4 का इंतज़ार कर रहे हैं और इस बीच कोई वैसी ही इंटेंस, डार्क और थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं, तो ‘पाताल लोक’ आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है. इसका दूसरा सीज़न भी प्राइम वीडियो पर आ चुका है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.1 की रेटिंग, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी 4 एपिसोड की ये साइकोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर सीरीज
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile