Flipkart की फेस्टिव सेल में चिंदी कीमत में iPhone 16 Pro, इन लोगों को मिलेगा गोल्डन चांस, बस करना होगा ये काम

Flipkart की फेस्टिव सेल में चिंदी कीमत में iPhone 16 Pro, इन लोगों को मिलेगा गोल्डन चांस, बस करना होगा ये काम

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान, जो 23 सितंबर से शुरू हो रही है, एप्पल की iPhone 16 series पर भारी डिस्काउंट्स देने का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खास तौर से iPhone 16 Pro की कीमत पर लॉन्च से अब तक की सबसे बड़ी कटौती करने वाला है. लॉन्च के समय यह आईफोन 1,19,900 रुपए (128GB) की कीमत में आया था, लेकिन आगामी फेस्टिव सेल में आपको इसे केवल 69,999 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए देखें कि इस डील का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

केवल इन यूज़र्स के लिए उपलब्ध

Flipkart आपको एक प्री-रिज़र्व पास के साथ सबसे कम कीमत को लॉक करने का एक तरीका दे रहा है. इससे पहले कि सब एक साथ कूद पड़ें, इसे डील के लिए अपने एक टिकट की तरह समझें. ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल अर्ली बर्ड ग्राहकों, यानी प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए उपलब्ध है.

कैसे काम करता है यह ऑफर

  • प्री-रिज़र्व पास लेने के लिए आपको 5000 रुपए का भुगतान करना होगा.
  • यह पास 24 घंटों के लिए वैलिड रहेगा.
  • वो 5000 रुपए आपके फ़ाइनल बिल में जुड़ जाएंगे.
  • अगर आप पास लेने के बाद खरीदारी नहीं करते तो 48 घंटों के बाद पास को कैंसल या रीफंड नहीं किया जा सकता.
  • एक ग्राहक केवल एक ही पास खरीद सकता है.
  • यह ऑफर केवल iPhone 16 Pro के 128GB मॉडल पर काम करता है, लेकिन आप स्टॉक में उपलब्ध कोई भी कलर चुन सकते हैं.

यह वाकई एक बेहतरीन डील है, जिसमें आप पूरे एक दिन के लिए इस डील को लॉक करते हैं और iPhone 16 Pro को अब तक के सबसे कम दाम पर अपने घर ले जाते हैं. यह एक लेजेंड्री डील है, जिसमें प्री-रिज़र्व पास, बिग बिलियन डेज़ सेल इवेंट के दौरान आईफोन 16 प्रो के लिए सबसे कम प्राइस को सिक्योर करने में आपकी मदद करेगा. गौरतलब है कि यह पास सिर्फ सेल इवेंट के पहले दिन यानी अर्ली एक्सेस के दिन वैलिड रहेगा.

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 प्रो में एक 6.3-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 48MP + 48MP + 12GB लेंस शामिल हैं और आगे की तरफ एक 12MP सेल्फी कैमरा है. यह फोन A18 Pro चिप से अपनी पावर लेता है. इस डिवाइस में 3582mAh की बैटरी लगी हुई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.1 की रेटिंग, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी 4 एपिसोड की ये साइकोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo