Panchayat Season 4 की Release Date से लेकर स्ट्रीमिंग डिटेल्स और कास्ट की पूरी जानकारी

Panchayat Season 4 की Release Date से लेकर स्ट्रीमिंग डिटेल्स और कास्ट की पूरी जानकारी

पंचायत ने अपने सादे और दिल को छू लेने वाले अंदाज, मज़ेदार किरदारों और ग्रामीण जीवन की झलक दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह कहानी एक काल्पनिक गांव फुलेरा की है, जो भारत के गाँवों की रोज़मर्रा की चुनौतियों और मस्ती को बखूबी दिखाती है। तीन सफल सीज़न्स के बाद अब बहुत जल्द Panchayat Season 4 आने वाला है। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अभिषेक, प्रधान जी, रिंकी और फुलेरा के बाकी लोगों के साथ आगे क्या होगा। आइए पंचायत सीजन 4 के बारे में सारी जरूरी जानकारी जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Panchayat Season 4 कब हो रहा रिलीज़

पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें: Jai Bhim से लेकर Pink तक, इंसाफ की लड़ाई पर बनी ये 8 फिल्में बदल देंगी आपकी सोच, तीसरी वाली तो मस्ट-वॉच!

पंचायत 4 की कास्ट

  • जितेंद्र कुमार
  • रघुबीर यादव
  • नीना गुप्ता
  • संविका
  • चंदन रॉय
  • दुर्गेश कुमार
  • अशोक पाठक
  • फैसल मलिक
  • सुनीता राजवार
  • पंकज झा

जीते कई OTT अवॉर्ड

पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश में Mahodiya के Sehore के एक असली पंचायत ऑफिस में हुई है। इस सीरीज को आलोचकों ने काफी पसंद किया है। एक्टिंग, कहानी, निर्देशन और तकनीकी पहलुओं की खूब तारीफ हुई। पंचायत ने फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में कॉमेडी जॉनर के लगभग सभी अवॉर्जीड्स जीते, और इसकी स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले को भी नॉमिनेशन मिला।

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 81 वर्षीय बुजुर्ग से ऐंठे 16.65 लाख रुपए, कोर्ट वॉरंट भी दिखाया, कहीं आप न फंस जाना

पंचायत सीरीज की कहानी

यह कहानी एक शहर के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है, जिसे गाँव की संस्कृति का ज्यादा अनुभव नहीं है। अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत सचिव की कम सैलरी वाली पोस्ट मिलती है। यहाँ वह नए अनुभवों और चुनौतियों का सामना करता है, जो बहुत ही मज़ेदार और दिलचस्प होते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo