Dhurandhar नहीं..पाकिस्तान में इस भारतीय फिल्म ने उड़ाया धुआं, OTT पर नंबर-1 पर कब्जा, जानें कहां देखें
ऐसा कई कम बार होता है कि भारत में फिल्म फ्लॉप हो जाए लेकिन पाकिस्तान में खूब चलें. भारत में अभी तो धुरंधर का धुआं चल रहा है लेकिन पाकिस्तान में एक भारतीय फिल्म Netflix पर गर्दा मचा रही है. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई फिल्म को पाकिस्तानी खूब पसंद कर रहे हैं.
Surveyहम बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना की फिल्म The Girlfriend की. इसमें दिखाया गया है कि प्यार भी घुटन का कारण बन सकता है. एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के जीवन का सबसे बड़ा विलेन हो सकता है. पहले तो यह फिल्म थिएटर में आई थी, हालांकि, फिल्म को उस तरह का रिस्पांस भारतीय दर्शकों से नहीं मिला था.
अभी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर ट्रेंड कर रही है. लेकिन, भारत में नहीं पाकिस्तान में. आपको बता दें कि रश्मिका के करियर की यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें पूरी कहानी उनके कंधों पर है, कोई बड़ा ‘सुपरस्टार हीरो’ नहीं, बल्कि उनकी एक्टिंग और एक दमदार कहानी के दम पर फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं.
कब और कहां देखें?
अगर आपने यह फिल्म सिनेमाघरों में मिस कर दी थी, तो अब आपके पास इसे घर बैठे देखने का मौका है. स्ट्रीमिंग दिग्गज Netflix ने इस फिल्म के पोस्ट-थियेट्रिकल राइट्स हासिल किए हैं.
यह फिल्म 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसको आप हिंदी समेत कई भाषाओं में देख सकते हैं.
कहानी: प्यार या पिंजरा?
The Girlfriend कोई आम रोमांटिक फिल्म नहीं है जहां लड़का-लड़की मिलते हैं और ‘हैप्पी एंडिंग’ हो जाती है. फिल्म की कहानी भूमा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साधारण पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रा है. वह पढ़ने में होशियार है और अपने सपनों को पूरा करना चाहती है.
उसकी जिंदगी में विक्रम (Dheekshith Shetty) की एंट्री होती है. शुरुआत में विक्रम दुनिया का सबसे अच्छा बॉयफ्रेंड लगता है केयरिंग और प्रोटेक्टिव. लेकिन धीरे-धीरे उसका असली चेहरा सामने आता है. वह एक सेल्फ-सेंटर्ड और पुरुषवादी सोच वाला इंसान है.
फिल्म दिखाती है कि कैसे विक्रम का प्यार धीरे-धीरे भूमा के लिए ‘फांसी का फंदा’ बन जाता है. उसे क्या पहनना है, किससे बात करनी है, कब घर आना है, सब विक्रम तय करने लगता है. यह फिल्म भूमा के संघर्ष की कहानी है कि कैसे वह उस प्यार से खुद को मुक्त करती है जो उसका दम घोंट रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग रश्मिका के लिए आसान नहीं थी. फिल्म के लेखक और निर्देशक राहुल रविंद्रन ने एक बहुत ही भावुक किस्सा शेयर किया. फिल्म में एक सीन है जहां भूमा को अपने ही हॉस्टल के कमरे के दरवाजे पर अपने लिए भद्दी गालियां लिखी हुई मिलती हैं. डायरेक्टर ने रश्मिका से कहा कि वे ‘एक्टिंग’ न करें, बल्कि असल जिंदगी में महसूस किए गए दर्द को याद करें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीन को करने के बाद रश्मिका इतनी भावुक हो गईं कि वह सेट पर ही 20 मिनट तक फूट-फूट कर रोती रहीं. यह उनका अब तक का सबसे रियलस्टिक प्रदर्शन माना जा रहा है. अगर आपको भी इस तरह ही स्टोरीलाइन पसंद हैं तो आप इस फिल्म को इस हॉलिडे वीक में ओटीटी पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: बाउजी नहीं..तो अब किसका तेल मालिश करेगी बीना त्रिपाठी? जानें रिलीज टाइमलाइन से स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile