Mirzapur Season 4: बाउजी नहीं..तो अब किसका तेल मालिश करेगी बीना त्रिपाठी? जानें रिलीज टाइमलाइन से स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Mirzapur Season 4: बाउजी नहीं..तो अब किसका तेल मालिश करेगी बीना त्रिपाठी? जानें रिलीज टाइमलाइन से स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Mirzapur का भौकाल दर्शकों के बीच काफी ज्यादा है. खासतौर पर बीना त्रिपाठी का बाउजी को तेल मालिश वाला सीन आज भी याद है. गैंगस्टर की यह कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. Mirzapur के तीन सीजन अब तक आ चुके हैं. अब लोगों को Mirzapur Season 4 का इंतजार है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या गुड्डु भैया की वापसी हो पाएगी या कालीन भैया अपनी गद्दी को फिर से संभाल लेंगे? इसका पता Mirzapur Season 4 में ही पता चल पाएगा. अगर आप भी पूर्वांचल के इस खूनी खेल के अगले अध्याय का इंतजार कर रहे हैं, तो अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि मौसम फिर बिगड़ने वाला है. Mirzapur Season 4 को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबरें सामने आ गई हैं.

गुड्डू भैया यानी अली फज़ल ने हाल ही में एक ऐसा इशारा दिया है जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. खबर यह है कि सीजन 4 मिर्जापुर की इस गाथा का आखिरी पड़ाव हो सकता है. यानी साफ है कि खौफ और सत्ता का यह खेल अपने अंतिम अंजाम की ओर बढ़ रहा है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होगी, क्योंकि मेकर्स ने एक बड़ा सरप्राइज भी प्लान किया है. आइए आपको Mirzapur Season 4 की रिलीज टाइमलाइन से स्ट्रीमिंग डिटेल्स और बाकी चीजों के बारे में बताते हैं.

कब रिलीज होगा Mirzapur Season 4?

आपको बता दें कि मिर्जापुर का सीजन 3 जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था. यानी साल 2025 में लोगों को इसके नए सीजन को लेकर कोई खुशखबरी नहीं मिली. लेकिन नये सीजन के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. रिपोर्ट्स और अपडेट्स के अनुसार, Mirzapur Season 4 के 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.

Mirzapur Season 4 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Mirzapur Season 4 के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसके सभी सीजन Amazon Prime Video पर रिलीज किए गए हैं. नया सीजन भी Amazon Prime Video पर ही आने वाला है. इसकी जानकारी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने पहले ही दे दी है. हालांकि, इस सीजन को देखने के लिए आपको इसका एक्टिव सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा.

Mirzapur Season 4 को लेकर गुड्डू पंडित का बयान

अली फज़ल (गुड्डू पंडित) ने हाल ही में Hindi Rush को दिए एक इंटरव्यू में जो कहा, उसने फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह शायद आखिरी सीजन हो सकता है.” उन्होंने बताया कि सीजन 4 की राइटिंग अभी चल रही है, लेकिन जिस तरह से कहानी को मोड़ा जा रहा है, वह एक निष्कर्ष की ओर इशारा करती है.

गुड्डू और कालीन भैया का अंत: अली ने संकेत दिया कि गुड्डू पंडित, कालीन भैया और उनकी गैंग को हम शायद आखिरी बार इस सीजन में देखेंगे. यह खबर उन फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है जो इस सीरीज को सालों से फॉलो कर रहे हैं.

Mirzapur Season 4 की कहानी

सीजन 3 का अंत एक बहुत बड़े क्लिफहैंगर पर हुआ था. सीजन 4 वहीं से शुरू होगा जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था. गुड्डू पंडित ने अंततः मिर्जापुर की गद्दी हासिल कर ली है. लेकिन जैसा कि कहा जाता है “सिंहासन पर बैठना आसान है, लेकिन उसे बचाए रखना मुश्किल.” गुड्डू अब सत्ता के शिखर पर है, लेकिन उसके दुश्मन चारों तरफ हैं.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया का क्या होगा? सीजन 3 के अंत में उनकी झलक ने साफ कर दिया था कि शेर अभी जिंदा है. सीजन 4 में कालीन भैया अपनी पूरी ताकत के साथ वापसी कर सकते हैं.

यह सीजन गुड्डू और कालीन भैया के बीच के अंतिम युद्ध का गवाह बनेगा. यह सिर्फ बदले की कहानी नहीं होगी, बल्कि यह तय करेगा कि मिर्जापुर का असली और आखिरी राजा कौन होगा. जबकि माधुरी यादव (Isha Talwar) की राजनीति और गोलू (Shweta Tripathi) का दिमाग इस खेल को और पेचीदा बनाएगा.

फैन्स के लिए एक और अच्छी बात है कि अली ने बताया कि ‘Mirzapur’ पर एक फिल्म भी बनने वाली है! जी हां, मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को बड़े पर्दे या एक स्टैंडअलोन फिल्म के रूप में आगे ले जाने की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म संभवतः सीजन 4 की घटनाओं के बाद की कहानी होगी या फिर पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders) की तरह एक ग्रैंड फिनाले फिल्म हो सकती है. अली ने पुष्टि की है कि फिल्म में भी ओरिजिनल कास्ट ही नजर आएगी.

यह भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: पुरानी अंगुरी भाभी को देख फैन्स खुश, इस बार डरते-डरते छूटेगी हंसी, जानें कब और कहां देखें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo