ना ही ‘दुपहिया’ वाली ‘बुलेट स्टोरी’, ना ही ‘ग्राम चिकित्सालय’ वाला हस्पताल, हंसा हंसा कर पूरे परिवार के पेट में दर्द कर देगी ये साधारण सी गाँव की कहानी, IMDb रेटिंग है 9
अगर आप अपने परिवार के साथ बैठकर इस वीकेंड एक ऐसी कॉमेडी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर कई फिल्म और वेब सीरीज OTT पर देखने के लिए मौजूद हैं। आप अभी हाल ही में Amazon Prime Video पर आई ‘ग्राम चिकित्सालय’ को देख सकते हैं, इसके अलावा आप दुपहिया को भी इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। हालांकि IMDb पर 9.1 रेटिंग वाली Gullak को आप SonyLIV पर देख सकते हैं। हालांकि, आज मैं आपको सभी के दिलों पर राज करने वाली Panchayat (पंचायत) वेब सीरीज के बारे में बताने वाला हैं। ‘पंचायत’ वेब सीरीज की IMDb रेटिंग की बात करें तो यह 10 में से 9 है। इसका मतलब है कि इसे भी लोगों की ओर से बड़े पैमाने पर पसंद किया गया है।
अब सामने आ रहा है कि Panchayat का अगला सीजन भी जून महीने की शुरुआत में आने वाला है। अगर Panchayat Season 4 की रिलीज डेट की बात करें तो यह 2 जुलाई, 2025 है। इसकि घोषणा खुद मेकर्स यानि TVF की ओर से की जा चुकी है। एक टीजर जारी करके TVF ने Panchayat Season 4 के बारे में कुछ जानकारी देने के साथ साथ नए नए किरदारों से भी पर्दा उठाया है, इसके अलावा रिलीज तारीख को भी सभी के सामने रख दिया है। जहां ‘दुपहिया’ वेब सीरीज में आपको एक ऐसे गाँव की कहानी देखने को मिलती है, जो देश का पहला ऐसा गाँव है जो क्राइम फ्री है, इसमें कोई क्राइम आजतक नहीं हुआ है, हालांकि पहले क्राइम की शुरुआत बुलेट की चोरी से शुरू होता है, इस कहानी में आपको कॉमेडी का बेहतरीन डोज मिलने वाला है।
इसके बाद ‘ग्राम चिकित्सालय’ की बात करें तो इसके पहले ही एपिसोड की शुरुआत जबरदस्त कॉमेडी से होती है। आप पूरे परिवार के साथ हंस हंस कर इसके पहले ही एपिसोड से लोटपोट हो जाने वाले हैं। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। हालांकि, अगर Panchayat की बात की जाए तो यह अपने आप में एक मास्टर पीस है, इसी कारण लोग इसके नए सीजन यानि पंचायत सीजन 4 का इंतज़ार लंबे समय से कर रहे थे। अब इसकि रिलीज तारीख आ चुकी है। ऐसे में आपको पंचायत के बारे में सबकुछ बताया देते हैं। आइए जानते हैं कि पंचायत के किरदार किस किस तरह से किस किस रूप में आपको हँसाने वाले हैं और आपके परिवार के पेट में हंसा हंसा कर दर्द कर देने वाले हैं।
Panchayat Web Series और उसके किरदारों की डिटेल्स
पंचायत एक हिंदी कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे द वायरल फीवर (TVF) ने बनाया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे आप देख सकते हैं। इस सीरीज को ‘चंदन कुमार’ ने लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा ने इसका निर्देशन किया है। यह कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट ‘अभिषेक त्रिपाठी’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के अभाव में उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज गांव ‘फुलेरा’ में पंचायत सचिव के रूप में काम करना शुरू कर देता है, इसकि सैलरी को देखा जाए तो इसे 20,000 रुपये के आसपास मिलते हैं, जो इसके दोस्त के डेढ़ करोड़ के पैकेज से हजारों गुना कम है। यह सीरीज ग्रामीण जीवन की सादगी, कॉमेडी, और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है।
पंचायत वेब सीरीज के मुख्य कलाकार
- जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी, पंचायत सचिव)
- नीना गुप्ता (मंजू देवी, प्रधान)
- रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे, प्रधान-पति)
- चंदन रॉय (विकास, ऑफिस सहायक)
- सानविका (रिंकी, मंजू देवी की बेटी)
- फैसल मलिक (प्रह्लाद पांडे/ प्रह्लाद चा)
- दुर्गेश कुमार (भूषण/बनराकस)
पंचायत वेब सीरीज की और क्यों देखनी चाहिए ये कॉमेडी कहानी?
- सादगी और हास्य: पंचायत वेब सीरीज का हल्का-फुल्का अंदाज और ग्रामीण जीवन का प्रामाणिक चित्रण दर्शकों को अपने साथ अंत तक बांधे रखता है।
- किरदारों का विकास: प्रत्येक किरदार, चाहे वह मंजू देवी हो या प्रह्लाद, अपनी अनूठी कहानी और गहराई के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, हालांकि, भूषण (बनराकस) ने अपने अलग ही किरदार और कॉमेडी के दम पर सही मायने में सभी दर्शकों का दिल जीता है।
- सामाजिक मुद्दे: दहेज, महिला सशक्तिकरण, और ग्रामीण विकास जैसे विषयों को संवेदनशीलता के साथ दर्शाया गया है।
कहां देखें पंचायत वेब सीरीज?
पंचायत के सभी सीजन (1, 2, और 3) अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं। सीजन 4 भी इसी प्लेटफॉर्म पर 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगा। हालांकि, Amazon Prime Video पर आप इस शो को फ्री में नहीं देख सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon Prime Subscription लेना होगा। आप 30-दिन के फ्री ट्रायल के साथ सीरीज देख सकते हैं, हालांकि आपको इसके बाद प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹1,499/सालाना या ₹129/प्रतिमाह में खरीदना होगा। इसके साथ ही आपको Panchayat वाली कॉमेडी का मज़ा मिलने वाला है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile