Mirzapur: The Movie में ‘गोलू’ की वापसी, शुरू की शूटिंग, देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, कास्ट और अन्य डिटेल्स

Mirzapur: The Movie में ‘गोलू’ की वापसी, शुरू की शूटिंग, देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, कास्ट और अन्य डिटेल्स

पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Mirzapur: The Movie’ की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. वह एक बार फिर अपने चर्चित किरदार गज्जगामिनी “गोलू” गुप्ता के रूप में नजर आने वाली हैं. वेब सीरीज़ में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी श्वेता अब पहली बार इस किरदार को बड़े पर्दे पर लेकर आ रही हैं, जो मिर्जापुर फ्रेंचाइज़ी के सफर का एक नया चैप्टर होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वाराणसी में हुई शूटिंग की शुरुआत

सूत्रों के अनुसार, वाराणसी में सेट पर कदम रखते ही श्वेता इमोशनल और उत्साहित दिखीं. इस शहर का मिर्जापुर की दुनिया में हमेशा से खास योगदान रहा है. श्वेता ने बताया कि गोलू का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है और इसे निभाना उनके लिए भावनात्मक अनुभव जैसा है.

श्वेता ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “गोलू सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि वो मेरी साथी रही है, मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई है. अब उसे बड़े पर्दे पर देखना एक सपने जैसा एहसास है. बनारस मेरे लिए दूसरे घर जैसा है, क्योंकि मेरी कई महत्वपूर्ण यादें इसी शहर से जुड़ी हैं. ‘मसान’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ के दोनों सीजन, ‘एस्केप लाइव’ से ‘कालकूट’ तक, हर प्रोजेक्ट ने मुझे कुछ न कुछ खास दिया है. मेरा ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी बनारस का ही है, जो मेरे भाई जैसा है. ये शहर मुझे बार-बार अपनी ओर खींचता है, यहां के लोग, यहां का खाना और यहां का प्यार मुझे हमेशा लौटने पर मजबूर कर देता है.’

यह भी पढ़ें: मामूली कैप्चा बन सकता है आपके बैंक अकाउंट का दुश्मन, “I’m Not a Robot” पर टिक करते ही उड़ जाएगा एक-एक पैसा

‘Mirzapur: The Movie’ से बढ़ेगा फ्रेंचाइज़ी का दायरा

‘मिर्जापुर’ फ्रेंचाइज़ी ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर तीन सीज़न के जरिए देशभर में बेहद लोकप्रियता हासिल की है. पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों से सजी इस सीरीज़ ने उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर सत्ता, बदले और राजनीति की कहानी को दमदार अंदाज में पेश किया. अब निर्देशक गुरमीत सिंह इस कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं, जिससे यह भारत की पहली वेब सीरीज़ बनेगी जिसका सिनेमाई एडॉप्टेशन किया जा रहा है.

‘Mirzapur: The Movie’ की कास्ट

फिल्म में सीरीज़ के ज्यादातर मूल कलाकार लौट रहे हैं, हालांकि विक्रांत मैसी इस बार नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह ‘पंचायत’ फेम एक्टर जीतेन्द्र कुमार फिल्म में नज़र आएंगे. साथ ही रवि किशन और मोहित मलिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल हैं.

फिल्म में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फ़ज़ल (गुड्डू पंडित), दिव्येंदु (मुन्ना भैया), अभिषेक बनर्जी (कंपाउंडर) और रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी) अपने-अपने लोकप्रिय किरदारों में वापसी करेंगे.

कब आएगी ‘Mirzapur: The Movie’

‘मिर्जापुर: द मूवी’ को 2026 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा, जिसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती हैं ओटीटी की ये 6 कॉमेडी वेब सीरीज, सबकी IMDb रेटिंग 8 के पार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo