खुशखबरी! Mirzapur: The Film में केवल कालीन और गुड्डू भैया नहीं.. पंचायत वाले सचिव जी और रवि किशन की भी एंट्री, झूमे फैन्स

खुशखबरी! Mirzapur: The Film में केवल कालीन और गुड्डू भैया नहीं.. पंचायत वाले सचिव जी और रवि किशन की भी एंट्री, झूमे फैन्स

Mirzapur की दिवानगी लोगों पर अभी तक छाई है. इस वजह से जल्द आपको Mirzapur Season 4 भी देखने को मिलेगा. लेकिन, इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है. Mirzapur: The Film भी अगले साल आ रही है. इस फिल्म को लेकर एक नए अपडेट को जानकर Mirzapur के फैन्स खुशी से झूम उठेंगे. फिल्म में दो बड़े और नए स्टार भी आपको दिखेंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बड़े पर्दे पर दिखेगा Mirzapur का जादू

यानी Mirzapur की दुनिया अब और भी बड़ी होने वाली है. फैंस पहले से ही अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी को बड़े पर्दे पर उनके आइकॉनिक रोल्स में फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं. वहीं, न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र कुमार और रवि किशन ने भी इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज की फिल्म एडेप्टेशन को ज्वाइन कर लिया है.

जितेंद्र कुमार की लीड वाली पंचायत पहले से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. ऐसे में उनका जुड़ना लोगों के लिएअ डबल खुशखबरी लेकर आया है. हालांकि, मेकर्स उनके रोल्स के बारे में जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रख रहे हैं. ऐसे में सवाल हैं क्या ये नए कलाकार Mirzapur यूनिवर्स के जाने-पहचाने चेहरों को चित्रित करेंगे, या फिर कुछ बिल्कुल नए और गेम-चेंजिंग कैरेक्टर्स आने वाले हैं?

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने HTCity को बताया, “जितेंद्र और रवि किशन फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं. सीरीज की मुहूर्त पूजा हो गई है और दोनों सेलिब्रेशन्स में मौजूद थे. उनके कैरेक्टर्स को फैंस के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर रखा जा रहा है.”

अंदरूनी सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है. सोर्स ने कहा, “कास्ट के लुक टेस्ट और रीडिंग सेशंस पहले ही शुरू हो चुके हैं और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे. जितेंद्र और रवि भी प्री-प्रोडक्शन के काम में शामिल हो गए हैं. फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी.”

Mirzapur: The Film के बारे में

2024 में घोषित की गई यह फिल्म OG तिकड़ी अली फजल, पंकज त्रिपाठी और Divyenndu को एक थिएट्रिकल अनुभव में फिर से मिलाने का वादा करती है. Puneet Krishna द्वारा क्रिएट और Gurmmeet Singh द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म 2026 में भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके बाद यह OTT पर आएगी. इसमें Shweta Tripathi के भी लौटने की उम्मीद है.

The Hollywood Reporter के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, Ali Fazal ने संकेत दिया था कि फिल्म फैंस को समय में पीछे ले जाएगी. उन्होंने कहा था, “हम बहुत उत्साहित हैं. यह OG कास्ट है और हम कहानी में पीछे जा रहे हैं. मुझे लगता है, समय में पीछे. यह समय में पीछे ही होना चाहिए क्योंकि कुछ मरे हुए लोग चल रहे हैं.” जब पूछा गया कि क्या इसका मतलब प्रीक्वल है, तो Ali ने चतुराई से जवाब दिया, “आपको पता चल जाएगा. लेकिन हम इसे थिएटर्स में लाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. Peaky Blinders ने भी ऐसा ही किया था.”

फैन-फेवरेट कैरेक्टर्स की वापसी, नए सरप्राइज के वादे और Mirzapur की दमदार विरासत से मेल खाने वाले थिएट्रिकल स्केल के साथ, यह फिल्म 2026 की सबसे चर्चित रिलीज में से एक होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo