Mirzapur Season 4: फिर पलटने वाला है सत्ता का खेल? देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Mirzapur Season 4: फिर पलटने वाला है सत्ता का खेल? देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज़ मिर्ज़ापुर का चौथा सीज़न दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. शुरुआत से ही इस शो ने अपनी तीखी कहानी, दमदार किरदारों और लगातार बदलती सत्ता की लड़ाई से दर्शकों को बांधे रखा है. हर सीज़न ने पूर्वांचल के अंडरवर्ल्ड को और गहराई से दिखाया है, जहां सत्ता, बदला और अस्तित्व की जंग कभी खत्म नहीं होती. तीन सफल सीज़नों के बाद अब चौथे चैप्टर को लेकर उत्सुकता चरम पर है. फैन्स जानने को बेताब हैं कि आगे किन दुश्मनियों की आग भड़केगी, कौन सी दोस्तियां बचेंगी और कौन सा नया खतरा इस खतरनाक दुनिया के संतुलन को फिर से हिला देगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की रिलीज़ टाइमलाइन

हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि मिर्ज़ापुर 4 साल 2025 की दूसरी छमाही से लेकर 2026 की पहली छमाही के बीच स्ट्रीम हो सकता है. पिछले सीज़नों की तरह यह नया सीज़न भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ होने की उम्मीद है, जहां यह प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी भारतीय ओरिजिनल सीरीज़ में से एक बना हुआ है.

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की कहानी में क्या होगा?

सीज़न 3 के अंत ने दर्शकों को कई अनसुलझे सवालों और सस्पेंस के साथ छोड़ दिया था, जिन्हें चौथे सीज़न में आगे बढ़ाया जाएगा. अली फ़ज़ल द्वारा निभाए गए गुड्डू पंडित ने भले ही मिर्ज़ापुर की गद्दी पर कब्ज़ा कर लिया हो, लेकिन सत्ता संभाले रखना हमेशा और मुश्किल साबित होता है. आने वाला सीज़न अपराध, राजनीति और निजी दुश्मनियों को और गहराई से पेश कर सकता है. साथ ही नए खतरों और अप्रत्याशित गठबंधनों के कारण सत्ता का पूरा खेल फिर से उलट सकता है.

पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया का गायब होना अब भी बड़ी पहेली बना हुआ है. उनकी संभावित वापसी की संभावना कहानी में बड़ा मोड़ ला सकती है और यह गुड्डू और कालीन भैया के बीच भारी टकराव का संकेत देती है, जो शो की दिशा पूरी तरह बदल सकता है.

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की संभावित कास्ट

पिछले सीज़न के ज़्यादातर प्रमुख कलाकारों के लौटने की संभावना है. इसमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फ़ज़ल (गुड्डू पंडित), रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), विजय वर्मा (शत्रुघ्न त्यागी) और ईशा तलवार (मधुरी यादव) के नाम शामिल हैं. कहानी के आगे बढ़ने के साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़ सकते हैं, जो मिर्ज़ापुर की दुनिया को और रोमांचक बना देंगे.

यह भी पढ़ें: Vivo V70 सीरीज में पहली बार दिखेगा ये नया मॉडल? लीक हुई इंडिया लॉन्च टाइमलाइन, जानें डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo