8 से ज्यादा IMDb रेटिंग वाली वो सुपरहिट फिल्म, 2 घंटे 26 मिनट में दिल को छू जाएगी रियल लाइफ पर बनी कहानी

8 से ज्यादा IMDb रेटिंग वाली वो सुपरहिट फिल्म, 2 घंटे 26 मिनट में दिल को छू जाएगी रियल लाइफ पर बनी कहानी

अगर आप इंडियन आर्मी के फैन हैं और उनसे जुड़ी सच्ची घटनाओं की कहानी देखना पसंद करते हैं, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है. इस तरह की फिल्मों और सीरीज में पुलिस और फौजियों की रियलिस्टिक जद्दोजहद, देश प्रेम का वो जज़्बा, और अपनी जान पर खेल कर लोगों को बचाने वाला इंटेंस सर्वाइवल गेम लोगों को बांधे रखता है कि आखिर आगे होने वाला है. अगर आप ऐसी ही किसी फिल्म की तलाश में है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. आइए इस फिल्म के बारे में सबकुछ जानें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है कहानी

यह 2022 की एक भारतीय बायोलॉजिकल एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो भारतीय आर्मी ऑफिसर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की असल जिंदगी पर आधारित है, जो 2008 में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में हुए आतंकी हमले (26/11 हमले) के दौरान शहीद हो गए थे. इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर बंधकों को बचाने के हीरो वाले पलों तक उनकी पूरी यात्रा दिखाई गई है.

स्टार कास्ट

अब तक शायद आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम फिल्म ‘मेजर’ की बात कर रहे हैं. इसमें अदीवी शेष (जिन्होंने कहानी भी लिखी) ने मेजर संदीप की मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा प्रकाश राज, सई मांजरेकर, शोभिता धुलिपाला और मुरली शर्मा ने भी फिल्म में कमाल का काम किया है.

हिंदी में उपलब्ध

यह एक द्विभाषी तेलुगु/हिंदी फिल्म है जिसे शशि किरण टिक्का ने बनाया है. यह फिल्म असल जिंदगी के हीरो को एक इमोशनल ट्रिब्यूट है, जो उनके डेडिकेशन और बलिदान को दिखाता है. इसमें दर्शकों को देशभक्ति, बलिदान, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना और फौजियों की वीरता की झलक मिलती है.

‘मेजर’ की जितनी तारीफ की जाए कम है. जिस तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ ने खूब नाम कमाया था, ठीक उसी तरह इस फिल्म ने भी लोगों के दिलों में उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. चाहे बात कलाकारों की हो, एक्टिंग की या ओवरऑल रियलिस्टिक प्रेजेंटेशन की, हर मामले में दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया है.

कहां देखें

IMDb पर भी इसने 8.1 की शानदार रेटिंग हासिल की है. अगर आपने अब तक ‘मेजर’ नहीं देखी है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. मेरी राय में यह एक मस्ट-वॉच है जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OTT पर आई 6 एपिसोड वाली सीरियल किलर सीरीज, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, फाड़ू है सस्पेंस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo