OTT पर आई 6 एपिसोड वाली सीरियल किलर सीरीज, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, फाड़ू है सस्पेंस
हर हफ्ते शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार देखने को मिलती है. इसी सिलसिले में बीते शुक्रवार एक ऐसी वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. सीरियल किलर थ्रिलर की कैटेगरी में आने वाली यह 6 एपिसोड की सीरीज सस्पेंस से भरपूर है और पहले एपिसोड से लेकर आखिरी सीन तक दर्शकों को खुद से बांधे रखती है. अब सवाल ये है कि आखिर ये कौन-सी वेब सीरीज है और इसे आप किस कहां पर देख सकते हैं.
Surveyकहानी क्या है
जिस वेब सीरीज की यहां बात हो रही है, उसकी कहानी एक चौंकाने वाली हत्या से शुरू होती है. एक मशहूर बॉलीवुड फिल्म एक्टर की उसके ही फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी जाती है. जांच के दौरान पुलिस को पता चलता है कि हत्या का तरीका बिल्कुल वैसा ही है, जैसा 25 साल पहले एक्टिव रहे एक सीरियल किलर का था, जो फिलहाल हैदराबाद की जेल में बंद है.
इसी बीच राज्य में एक के बाद एक कॉपीकैट मर्डर होने लगते हैं और पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाती. हालात बिगड़ते देख प्रशासन उस पुराने सीरियल किलर से मदद लेने का फैसला करता है, ताकि मौजूदा हत्यारे तक पहुंचा जा सके. कहानी में लगातार ऐसे मोड़ आते हैं, जो दर्शकों को चौंका देते हैं. सीरीज का सस्पेंस आखिरी एपिसोड तक बना रहता है और अंत में जाकर पूरा सच सामने आता है.
कौन सी है यह सीरीज
यहां दरअसल बात हो रही है माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ की, जिसे हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है. ओटीटी पर रिलीज होते ही इस सीरीज ने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है और तेजी से पॉपुलर हो रही है. अगर आपको सीरियल किलर और थ्रिलर जॉनर की कहानियां पसंद हैं, तो माधुरी दीक्षित की यह सीरीज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
IMDb रेटिंग
‘मिसेज देशपांडे’ को ओटीटी पर आए अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं. फिलहाल IMDb पर इसकी रेटिंग फिलहाल 6.1 दर्ज की गई है, जो यह संकेत देती है कि यह सीरीज एक बार जरूर देखी जा सकती है. वहीं जिस तरह से कहानी को खत्म किया गया है, उससे साफ इशारा मिलता है कि आने वाले समय में ‘मिसेज देशपांडे’ का दूसरा सीजन भी दर्शकों को देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 12000mAh बैटरी के साथ Redmi Pad 2 Pro भारत में मारेगा धमाकेदार एंट्री, इस दिन है लॉन्चिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile