Kantara Chapter 1 OTT Release: थिएटर में ताबड़तोड़ कमाई, अब ओटीटी पर आएगी ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानें कब और कहां देखें
साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ की सफलता के बाद, अब इसका प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) थिएटर्स में धूम मचा रहा है. ऋषभ शेट्टी एक बार फिर डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अगर आप भी इस फिल्म को घर बैठे देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है.
Surveyफिल्म के OTT राइट्स बिक चुके हैं और इसकी रिलीज डेट भी लगभग सामने आ गई है. Amazon Prime Video ने इस फिल्म के राइट्स 125 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदे हैं. आइए, जानते हैं कि आप इस एपिक कहानी को कब और किन भाषाओं में देख पाएंगे.
कब और कहां देखें ‘Kantara Chapter 1’?
Pinkvilla की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Kantara Chapter 1’ के डिजिटल राइट्स Amazon Prime Video ने खरीद लिए हैं, और इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 125 करोड़ रुपये चुकाए हैं! यह KGF 2 के बाद किसी भी कन्नड़ फिल्म के लिए सबसे महंगी स्ट्रीमिंग डील में से एक है.
OTT Play के अनुसार, फिल्म 30 अक्टूबर, 2025 के आसपास प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है, जो इसके थिएटर प्रीमियर के लगभग चार सप्ताह बाद है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि मेकर्स की ओर से अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है.
अच्छी खबर यह है कि प्लेटफॉर्म इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज करेगा, जिसमें कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी शामिल हैं. हालांकि, हो सकता है कि हिंदी-डब्ड वर्जन बाकी भाषाओं के कुछ हफ्तों बाद रिलीज हो.
क्या है फिल्म की कहानी?
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ पहली फिल्म की कहानी से पहले की दुनिया में ले जाती है. यह प्राचीन कर्नाटक में एक महान रक्षक की रहस्यमय उत्पत्ति की पड़ताल करती है, जिसमें लोककथाओं को इतिहास के साथ मिलाया गया है.
फिल्म कदंब राजवंश के दौरान सेट है और कांतारा ब्रह्मांड के केंद्र में मौजूद पंजुर्ली दैव और गुलिगा दैव की पौराणिक कथाओं की जड़ों को दिखाती है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ‘बेरमे’ नाम के एक योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जो मानवीय संघर्षों और दिव्य शक्तियों के बीच फंसा हुआ है. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
कैसा मिल रहा है फिल्म को रिस्पॉन्स?
थिएटर्स में रिलीज होते ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन और एक्टिंग, दोनों की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनके परफॉर्मेंस को ‘इमर्सिव’ बता रहे हैं. सपोर्टिंग एक्टर्स को भी उनकी यथार्थवादी परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है. ज्यादातर व्यूअर्स का यही सुझाव है कि फिल्म के सांस्कृतिक पहलुओं को पूरी तरह से सराहने के लिए इसे इसकी ओरिजिनल कन्नड़ भाषा में ही अनुभव किया जाना चाहिए.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile