Kantara Chapter 1: हिंदी में कब और कहां देखें ऋषभ शेट्टी स्टारर एक्शन-थ्रिलर, जानें कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Kantara Chapter 1: हिंदी में कब और कहां देखें ऋषभ शेट्टी स्टारर एक्शन-थ्रिलर, जानें कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

जब कांतारा वर्ष 2022 में सिनेमाघरों में पहुँची थी तब यह सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक ऐसा सिनेमाई अनुभव थी जिसने दर्शकों को अपनी संस्कृति, आस्था और रहस्य से भरी दुनिया में डूबा दिया था. फिल्म की अपार लोकप्रियता के बाद जैसे ही इसके प्रीक्वल की घोषणा हुई, दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया. यही बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 (जिसे अक्सर कांतारा 2 भी कहा जाता है) हाल ही में थिएटर्स में रिलीज़ हुआ और उसके बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर डिजिटल रूप से उपलब्ध हो गया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिलहाल यह फिल्म प्राइम वीडियो पर केवल कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है, लेकिन हिंदी दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि अब इसका इंतज़ार ज़्यादा लंबा नहीं होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 का हिंदी वर्जन अगले हफ्ते प्लेटफ़ॉर्म पर आने की उम्मीद है.

इस दिन हिंदी में आ रही Kantara Chapter 1

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कांतारा चैप्टर 1 का हिंदी-डब्ड वर्ज़न 27 नवंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो सकता है. अगर यह जानकारी सही साबित होती है तो हिंदी दर्शक भी बहुत जल्द अपने घर पर इस फिल्म का आनंद उठा सकेंगे.

Kantara Chapter 1 की कहानी

कहानी की बात करें तो यह प्रीक्वल दर्शकों को सैकड़ों वर्ष पीछे कदंब राजवंश के समय में ले जाता है. फिल्म की कहानी बनवसी के घने और रहस्यमयी जंगलों में शुरू होती है, जहां कादुबेट्टू शिवा नाम के व्यक्ति की जिंदगी देवशक्ति और प्राचीन रीति-रिवाजों से गहराई से जुड़ी हुई दिखाई देती है. फिल्म दैव परंपरा की मूल जड़ों में उतरते हुए बताती है कि किस तरह आध्यात्मिक मान्यताएँ और प्राचीन रिती-रिवाज़ उस काल के लोगों के जीवन और संस्कृति को आकार देते थे.

Kantara Chapter 1 की कास्ट

कलाकारों की बात करें तो फिल्म में रिषभ शेट्टी प्रमुख भूमिका निभाते हैं, जिनके साथ रुक्मिणी वसंथ महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आती हैं. गुलशन देवैया और जयराम सुब्रमण्यम भी कहानी में अहम भूमिकाएँ निभाते हैं, जो फिल्म के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक माहौल को और प्रभावशाली बनाते हैं.

कुल मिलाकर, कांतारा चैप्टर 1 अपने दर्शकों को एक बार फिर रहस्य, परंपराओं और लोकआस्था से भरी दुनिया में ले जाती है. अब हिंदी दर्शक भी कुछ ही दिनों में इस अनुभव का हिस्सा बन सकेंगे.

यह भी पढ़ें: OTT पर धाक जमाए बैठी है 2 घंटे 16 मिनट की ये साउथ फिल्म, कॉमेडी का है फुल डोज़, रेटिंग भी दमदार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo