हंसी का बंपर डोज़ लेकर जल्द OTT पर आ रही ‘Housefull 5’, ट्विस्ट देख हिल जाएगा दिमाग, कॉमेडी कर देगी पेट में दर्द, देखें डिटेल्स

HIGHLIGHTS

आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'हाउसफुल 5' आपके लिए बेहतरीन एंटरटेनमेंट पैकेज है।

'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹24 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

हंसी का बंपर डोज़ लेकर जल्द OTT पर आ रही ‘Housefull 5’, ट्विस्ट देख हिल जाएगा दिमाग, कॉमेडी कर देगी पेट में दर्द, देखें डिटेल्स

अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘Housefull 5’ आपके लिए एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हो सकती है। थिएटर में इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला, और अब जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए उनके लिए अच्छी खबर है कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹24 करोड़ की शानदार कमाई की थी। फिल्म को सोशल मीडिया पर “बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी मूवी” कहा जा रहा है, और फैंस इसे बेहद एंजॉय कर रहे हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हाउसफुल 5 ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार

GQ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ को आप Amazon Prime Video पर देख पाएंगे, जो इसका ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर है। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट अभी ऑफिशियली घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच रिलीज़ हो सकती है।

फिल्म की कहानी और ट्विस्ट

Tarun Mansukhani के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर आधारित है, जहां एक अरबपति अपनी 100वीं सालगिरह पर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करने वाला होता है, लेकिन अचानक उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद तीन लोग — जलाबुद्दीन (रितेश देशमुख), जलभूषण (अभिषेक बच्चन), और जूलियस (अक्षय कुमार) — खुद को असली ‘जॉली’ साबित करने लगते हैं। इससे शुरू होती है गजब की गड़बड़ और हंसी से भरपूर मिस्ट्री।

यह भी पढ़ें: 20 जून को ओटीटी पर आ रहीं चार-चार फाड़ू फिल्में; जासूस, जिन्न और झूठ सब एक साथ आएंगे आपकी पर्सनल स्क्रीन पर

दो अलग-अलग एंडिंग और बड़ा सरप्राइज

‘हाउसफुल 5’ को खास बनाता है इसका अनोखा अंदाज़ — इस फिल्म के थिएटर वर्ज़न में दो एंडिंग दिखाई गईं: Housefull 5A और Housefull 5B, यानी आप ओटीटी पर दोनों वर्ज़न देख पाएंगे और जान पाएंगे कि किसका एंड आपको ज़्यादा पसंद आता है।

स्टारकास्ट और प्रोडक्शन

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीस, फरदीन खान, चितरांगदा सिंह, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे नज़र आते हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

अगर आपने ‘हाउसफुल 5’ थिएटर में मिस कर दी है या दोनों एंडिंग्स देखना चाहते हैं, तो अब घर बैठे इस कॉमिक थ्रिलर का मज़ा लेने के लिए तैयार हो जाइए। मस्त और पूरी तरह फैमिली एंटरटेनमेंट से भरपूर हाउसफुल 5 जल्द आपकी स्क्रीन पर आ रही है!

यह भी पढ़ें: लाइफ में एक बार जरूर देखें ये 10 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज, सबकी IMDb रेटिंग 8 के पार, दूसरी वाली तो आज ही देख डालें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo