20 जून को ओटीटी पर आ रहीं चार-चार फाड़ू फिल्में; जासूस, जिन्न और झूठ सब एक साथ आएंगे आपकी पर्सनल स्क्रीन पर
गर्मी चाहे जितनी भी परेशान कर रही हो, इस हफ्ते OTT पर आने वाला ताज़ा कंटेंट आपके मूड को जरूर ठंडा कर देगा। रोमांचक कहानियों और दिलचस्प किरदारों से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज़ इस हफ्ते Zee5, Sun NXT और JioHotstar पर दस्तक देने वाली हैं। तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और 16 से 22 जून तक परिवार के साथ जमकर एंटरटेनमेंट का मज़ा लीजिए।
Surveyइस हफ्ते के टॉप OTT रिलीज़
Detective Sherdil (Zee5)
यह कहानी एक होशियार लेकिन मज़ेदार जासूस की है, जिसे बुडापेस्ट में एक हाई-प्रोफाइल इंडस्ट्रियलिस्ट की हत्या का केस सुलझाने का जिम्मा मिलता है। सस्पेंस और ह्यूमर से भरपूर इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, बनिता संधू, बोमन ईरानी, सुमीत व्यास, रोहेद खान और सारा बारलोंडो जैसे सितारे नजर आएंगे।
Kerala Crime Files Season 2 (JioHotstar)
एक पुलिस अफसर अंबिली राजू की रहस्यमयी गुमशुदगी इस सीज़न की कहानी का केंद्र है। जांच के दौरान कई ऐसे राज़ खुलते हैं जो पुलिस की कमजोरियों और नैतिक संघर्षों की परतें उधेड़ देते हैं। शो में अर्जुन राधाकृष्णन, अज़ू वर्गीस, लाल और इंद्रांस जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
Prince And Family (Zee5)
यह मलयालम फिल्म एक परिवार के सबसे बड़े बेटे की कहानी है, जो सच्चे प्यार की तलाश करता है। फिर उसकी मुलाकात एक आज़ाद ख्यालों वाली लड़की से होती है, जिससे वह शादी कर लेता है। दोनों की ज़िंदगियों में शुरू होता है टकराव और प्यार का नया सफर। फिल्म में दिलीप, मंजू पिल्लई और ध्यान श्रीनिवासन जैसे सितारे हैं।
Jinn The Pet (Sun NXT)
इस तमिल फिल्म में एक शख्स जिन्न से बहुत आकर्षित होता है और उसे पकड़कर अपने घर ले आता है। लेकिन इसके बाद उसकी ज़िंदगी में शुरू होता है डर का सिलसिला। फिल्म में Bhavya Trikha मुगन राव, Vinodhini Vaidyanathan और राधा रवि ने शानदार अभिनय किया है।
अगर आप क्राइम, मिस्ट्री, हॉरर या रोमांस में से किसी भी जॉनर के फैन हैं, तो इस हफ्ते आपके लिए बहुत कुछ देखने को मिलेगा। अपने पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म पर लॉगइन कीजिए और इन नई कहानियों का मजा लीजिए!
यह भी पढ़ें: 8.2 की IMDb रेटिंग वाली फिल्म ने OTT पर आते ही जमाया दबदबा, इस ओटीटी पर मौजूद
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile