/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php Daldal Trailer: आ गया अब तक की सबसे डिस्टर्बिंग भारतीय सीरीज का ट्रेलर, कमज़ोर दिल वाले रहें 100 कोस दूर

Daldal Trailer: आ गया अब तक की सबसे डिस्टर्बिंग भारतीय सीरीज का ट्रेलर, कमज़ोर दिल वाले रहें 100 कोस दूर

Daldal Trailer: आ गया अब तक की सबसे डिस्टर्बिंग भारतीय सीरीज का ट्रेलर, कमज़ोर दिल वाले रहें 100 कोस दूर

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘दलदल’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है, जिसने आते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इस सीरीज़ का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और इसमें भूमि पेडनेकर, समारा तिजोरी और आदित्य रावल अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर के ज़रिए शो की डार्क और गंभीर दुनिया की झलक देखने को मिलती है। इससे पहले हाल ही में इसका टीज़र भी रिलीज़ किया गया था जिसमें दिखाया गया कि सीरियल किलर ने किस तरह दरिंदगी की हदें पार की हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Daldal रिलीज़ डेट

‘दलदल’ 30 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फैंस कमेंट सेक्शन में लगातार भूमि पेडनेकर की एक्टिंग और कहानी की तीव्रता की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं।

ट्रेलर की झलक

ट्रेलर में भूमि पेडनेकर DCP रीटा फरेरा के किरदार में दिखाई देती हैं, जो एक निर्दयी सीरियल किलर की तलाश में जुटी होती हैं। जैसे-जैसे लाशों की संख्या बढ़ती है, केस और भी भयावह रूप ले लेता है और रीटा इस जांच में गहराई तक फंसती चली जाती है। समय के खिलाफ जंग लड़ते हुए वह न सिर्फ अपराधी को पकड़ने की कोशिश करती है, बल्कि अपने अंदर चल रही लड़ाई और सिस्टम के भारी दबाव से भी जूझती है, जो हर हाल में नतीजे चाहता है।

‘दलदल’ ट्रेलर

आधिकारिक ट्रेलर साझा करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा, “अतीत डराने नहीं आया है, शिकार करने आया है। #DaldalOnPrime, नई सीरीज़, 30 जनवरी।”

दर्शकों के रिएक्शन

ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर दर्शकों के रिएक्शन्स आने लगे। एक यूज़र ने लिखा, “ओह! भूमि पेडनेकर, आप इस रोल में कमाल करने वाली हैं।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “रोंगटे खड़े हो गए। भूमि, आपकी परफॉर्मेंस शानदार है।”

प्रोडक्शन की बात करें तो प्राइम वीडियो की इस ओरिजिनल सीरीज़ को सुरेश त्रिवेणी ने बनाया है। इसकी कहानी श्रीकांत अग्नियास्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने लिखी है, जबकि डायलॉग्स सुरेश त्रिवेणी और हुसैन हैदरी ने तैयार किए हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5: कर लीजिए फुलेरा वापसी की तैयारी, आ गया बड़ा Update! जानें कब आ रहा नया सीज़न

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo