सत्ता की भूख और साजिशों से लबालब भरी है ये 6 एपिसोड वाली सीरीज, दबंगई देख फटी रह जाएंगी आंखें, IMDb रेटिंग 7.8

सत्ता की भूख और साजिशों से लबालब भरी है ये 6 एपिसोड वाली सीरीज, दबंगई देख फटी रह जाएंगी आंखें, IMDb रेटिंग 7.8

राजनीति और अपराध की दुनिया वाला जॉनर हमेशा से दर्शकों के लिए दिलचस्प रहा है. भारतीय वेब सीरीज में भी यह जॉनर लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. खासकर जब किसी असली गैंगस्टर की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाता है, तो उसमें रोमांच, रहस्य और सत्ता का खेल और भी ज्यादा गहराई से उभरकर सामने आता है. अगर आप भी राजनीति की साज़िशों, सत्ता की भूख, पावर गेम और बाहुबलियों की हकीकत को जानना पसंद करते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी सीरीज उपलब्ध है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है सीरीज की कहानी

यह वेब सीरीज बिहार के एक कुख्यात बाहुबली की जिंदगी पर आधारित है, जिसने अपराध की दुनिया से राजनीति तक का सफर तय किया. कहानी दिखाती है कि किस तरह अपराध की जड़ों से उठकर एक शख्स सूबे की राजनीति में बड़ा चेहरा बनता है और उसके इर्द-गिर्द बिहार की असली सत्ता का खेल शुरू होता है. इस दौरान उसके साथ खड़े होने वाले लोग ही उसके खिलाफ षडयंत्र रचते हैं और आखिर में उसके पतन की योजना लिखी जाती है. यही राजनीतिक माया-जाल इस शो को और ज्यादा आकर्षक बनाता है.

यह भी पढ़ें: क्या ‘गुल्लक’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 9 IMDb वाली वेब सीरीज, हर एपिसोड में गिर-गिर कर हंसेगा पूरा परिवार

IMDb रेटिंग 7.8

सीरीज को दर्शकों ने इतना पसंद किया है कि IMDb पर इसे 7.8/10 की दमदार रेटिंग मिली है. यह अपने आप में साबित करता है कि दर्शक न सिर्फ क्राइम थ्रिलर कहानियों को सराहते हैं बल्कि उन्हें असली घटनाओं से जुड़े किरदार और प्लॉट और भी ज्यादा आकर्षित करते हैं.

सीरीज की कास्ट

इस शो में गीतांजलि कुलकर्णी, सुधन्वा देशपांडे, अशोक पाठक, सोहम मजूमदार और प्रशांत नारायणन जैसे उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वहीं, इस पूरी कहानी का सेंटर पॉइंट बने हैं एक्टर विनीत कुमार सिंह, जिन्होंने मुख्य किरदार को बेहद शानदार तरीके से पेश किया है.

दरअसल, यह सीरीज “रंगबाज” है, जिसमें बिहार के बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन की झलक दिखाई गई है. हालांकि, इसे सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री की तरह नहीं बनाया गया है बल्कि इसमें कुछ काल्पनिक तत्व भी जोड़े गए हैं ताकि कहानी और ज्यादा रोचक और मनोरंजक लगे.

कुल 3 सीज़न

‘रंगबाज’ सीरीज की खासियत यह है कि यह सिर्फ अपराध और राजनीति को नहीं दिखाती, बल्कि इंसान के लालच, महत्वाकांक्षा और सत्ता की भूख को भी उजागर करती है. इस सीरीज के कुल 3 सीज़न हैं, जिन्हें आप Zee5 पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mirzapur The Film को लेकर अहम जानकारी आई सामने, ‘पंचायत’ के सचिव जी और इस खास एक्टर की होगी एंट्री

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo