Avatar: Fire and Ash के फर्स्ट लुक ने मचा दिया कोहराम, इस दिन आ रहा ट्रेलर, नोट कर लें डेट

Avatar: Fire and Ash के फर्स्ट लुक ने मचा दिया कोहराम, इस दिन आ रहा ट्रेलर, नोट कर लें डेट

मार्वल फैंस के लिए इस वीकेंड एक खास तोहफा इंतज़ार कर रहा है. The Fantastic Four: First Steps देखने वालों को जेम्स कैमरून की अगली फिल्म Avatar: Fire and Ash की पहली झलक भी देखने को मिलेगी. यह फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि, फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह पिछले दो पार्ट्स की तरह JioHotstar पर उपलब्ध होगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, केट विंसलेट, स्टीफन लैंग, सिगोर्ने वीवर, जेमेने क्लेमेंट, क्लिफ कर्टिस, डेविड थ्यूलिस, जैक चैंपियन, ब्रिटेन डाल्टन, जेमी फ्लैटर्स और ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस जैसे कलाकार नजर आएंगे.

इसकी स्क्रिप्ट जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखी है. यह फिल्म Avatar फ्रेंचाइजी की तीसरी पेशकश होगी. इससे पहले जेम्स कैमरून ने Avatar (2009) और Avatar: The Way of Water (2022) डायरेक्ट की थी, जिसमें पैंडोरा के निवासियों और उनके जीवित रहने की संघर्ष से भरी कहानी दिखाई गई थी.

यह भी पढ़ें: Vi यूज़र्स के लिए खुशखबरी! सस्ते प्लान्स में मिल रही एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 28GB एक्स्ट्रा डेटा, चल रहा स्पेशल ऑफर

‘Avatar’ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी साझा की गई कि Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर इस वीकेंड खासतौर से The Fantastic Four: First Steps के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. इसके साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है.

पोस्ट में लिखा है: “Avatar: Fire and Ash में Varang से मिलिए. इस वीकेंड The Fantastic Four: First Steps के साथ ट्रेलर सबसे पहले थिएटर में देखें.”

Avatar: Fire and Ash की कहानी

इस साल अप्रैल में CinemaCon में इसका एक एक्सक्लूसिव लुक दिखाया गया था. अब इसे बड़े दर्शकों के लिए थिएटर में लाया जा रहा है. Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, Avatar: Fire and Ash एक बार फिर पैंडोरा की दुनिया में लौटेगी और दो नए Na’vi कबीले पेश करेगी.

एक तरफ होंगे Wind Traders, जो गर्म हवा के गुब्बारों जैसे यंत्रों से आसमान में यात्रा करते हैं. दूसरी ओर होंगे Fire People, जो उड़ने वाले जानवरों की सवारी करते हैं। दोनों कबीले आपस में टकराते हैं, और एक Na’vi को एक जलते हुए तीर से घायल कर दिया जाता है.

वहीं, Avatar फ्रेंचाइज़ी की चौथी और पांचवीं फिल्में क्रमशः 21 दिसंबर, 2029 और 19 दिसंबर, 2031 को रिलीज़ होंगी. यह फिल्म न केवल तकनीकी रूप से एपिक होगी, बल्कि पैंडोरा की दुनिया में नई सभ्यताओं और संघर्षों को भी सामने लाएगी. Marvel और Avatar दोनों फ्रेंचाइज़ी के फैंस के लिए यह वीकेंड खास होने वाला है.

यह भी पढ़ें: देखते-देखते थम जाएंगी सांसे, OTT की ये 5 फिल्में हैं एक्शन-क्राइम का जबर तड़का, तीसरी वाली की IMDb रेटिंग 8.6

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo