OTT पर आने वाला है एंटरटेनमेंट का तूफान, ये हैं 5 सबसे ज़बरदस्त अपकमिंग वेब सीरीज, जानिए कब और कहां देखें
अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर कुछ नया और दिलचस्प देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए! अगले कुछ महीनों में कई बड़ी और चर्चित वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही हैं। चाहे आपको कॉमेडी पसंद हो, क्राइम थ्रिलर या फिर रोमांस — हर टेस्ट के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास होने वाला है। आइए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज़ कब और कहां रिलीज़ हो रही है।
SurveyPanchayat Season 4
फूलैरा गांव के सादगी भरे लेकिन मजेदार किस्से एक बार फिर लौट रहे हैं। पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा। अभिषेक, प्रधान जी, रिंकी और बाकी किरदारों के बीच नई चुनौतियों और रिश्तों की झलक इस सीज़न में देखने को मिलेगी। हल्की-फुल्की कॉमेडी और गांव की जीवनशैली से जुड़ी ये सीरीज परिवार के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट है।
Mandala Murders
अगर आप मिस्ट्री और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ‘मंडाला मर्डर्स’ आपके लिए एक ज़रूरी सीरीज है। वाणी कपूर की लीड भूमिका वाली ये सीरीज 2025 में Netflix पर रिलीज़ होगी। इसमें एक रहस्यमयी सीक्रेट सोसाइटी और सिलसिलेवार हत्याओं की जांच की कहानी है, जो दो डिटेक्टिव्स की नज़र से दिखाई जाएगी। यश राज फिल्म्स के दवारा बनी इस सीरीज में थ्रिल, सस्पेंस और ड्रामा भरपूर है।
यह भी पढ़ें: अकेले देखना जरा सोच समझ कर, अंदर तक सहमा देंगी ये 5 बॉलीवुड हॉरर फिल्में!
Mirzapur Season 4
क्राइम और पावर गेम से भरी मिर्ज़ापुर की दुनिया में फिर से हलचल मचने वाली है। सीज़न 3 के बाद अब मिर्ज़ापुर सीजन 4 का इंतज़ार है, जो 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में Amazon Prime Video पर आने की संभावना है। गुड्डू पंडित की कमजोर होती पकड़ और कालीन भैया की धमाकेदार वापसी के बीच अब लड़ाई और भी घातक होगी। इस बार धोखा, राजनीति और दुश्मनी का लेवल और भी ऊंचा होगा।
Stranger Things Season 5
Hawkins की आखिरी लड़ाई और Upside Down की सबसे खतरनाक सच्चाई सामने आने वाली है। ‘Stranger Things’ का पांचवां और आखिरी सीजन दो भागों में रिलीज़ होगा। पहला पार्ट 2025 के अंत तक और दूसरा पार्ट 2026 में Netflix पर आएगा। मिल्ली बॉबी ब्राउन और बाकी स्टारकास्ट एक बार फिर दुनिया को बचाने के मिशन पर होंगे। विज्ञान, थ्रिल और इमोशंस का ये आखिरी सफर ज़रूर देखने लायक होगा।
Wednesday Season 2
नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज ‘Wednesday’ का सीजन 2 दो भागों में आएगा। पहला पार्ट 6 अगस्त 2025 और दूसरा पार्ट 3 सितंबर 2025 को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। Jenna Ortega की दमदार एक्टिंग और Addams फैमिली के ट्विस्ट के साथ ये सीरीज फिर से रहस्यमयी घटनाओं से भरपूर होगी। Never More स्कूल की दीवारों के पीछे छिपे नए रहस्य अब और भी दिलचस्प हो गए हैं।
Bridgerton Season 4
ब्रिजर्टन सीरीज का चौथा सीजन शाही जीवन, रोमांस और सामाजिक दबावों की खूबसूरत झलक लेकर आ रहा है। इस बार कहानी फोकस में होगी Benedict Bridgerton पर। Netflix पर रिलीज़ होने वाला ये सीजन 2026 में आने की संभावना है। अगर आप ऐतिहासिक सेटिंग्स, शानदार कॉस्ट्यूम्स और गहराई वाले रिश्तों से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं, तो ये सीजन आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile