2 घंटे 5 मिनट की वो हॉरर फिल्म, जिसे देख कांप गई थी अच्छे-अच्छों की रूह, कमज़ोर दिल वाले दूर ही रहें

2 घंटे 5 मिनट की वो हॉरर फिल्म, जिसे देख कांप गई थी अच्छे-अच्छों की रूह, कमज़ोर दिल वाले दूर ही रहें

हॉरर फिल्मों का अपना एक खास आकर्षण होता है, जो दर्शकों को डर और रोमांच से भर देता है। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो देखने के बाद लंबे समय तक दिमाग से निकलती ही नहीं हैं। अगर आप भी डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं और आपका दिल मजबूत है, तो इस वीकेंड आपके लिए एक परफेक्ट हॉरर मूवी मौजूद है। यह सुपरनेचुरल फिल्म पहले सिनेमाघरों में दर्शकों को डरा चुकी है और अब ओटीटी पर भी लोगों की नींद उड़ाने का काम कर रही है। चलिए जानते हैं वह फिल्म कौन सी है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है कहानी

अब अगर कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक आर्किटेक्ट अर्जुन और उसकी पत्नी लीज़ा के इर्द-गिर्द घूमती है। शादी के बाद दोनों एक पुराने घर में रहने आते हैं, जिसे अर्जुन होटल में बदलना चाहता है। लेकिन यह घर किसी आम जगह की तरह नहीं होता, बल्कि वहां भूत-प्रेत और आत्माओं का साया होता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दोनों को अलौकिक शक्तियों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म डर के साथ-साथ प्यार, धोखे और आत्मा की मुक्ति की कहानी भी बयां करती है, जहां इंसानों और आत्माओं के बीच टकराव देखने को मिलता है।

फिल्म की कास्ट

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, उसका नाम ‘1920’ है। इस हॉरर मूवी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आती हैं और यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। IMDb पर इस फिल्म को 6.5 की अच्छी रेटिंग भी मिली। अदा शर्मा के साथ रजनीश दुग्गल अहम किरदार में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में विपिन शर्मा, इंद्रनील सेनगुप्ता, राजेंद्रनाथ जुत्शी, श्रीवल्लभ व्यास और अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

कहां देखें

रिलीज के समय इस फिल्म ने अपने डरावने सीन और रहस्यमयी माहौल से दर्शकों को कुर्सियों से चिपका दिया था। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आप ‘1920’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि, इसे देखते वक्त कमरे की लाइट बंद करने की गलती न करें, क्योंकि इसका डर आपको परेशान कर सकता है। 1920 फ्रेंचाइजी की यह पहली फिल्म है। इसके बाद इससे मिलते-जुलते कई पार्ट्स बने, जिनमें 1920: Evil Returns, 1920 London, 1921 और 1920: Horrors of the Heart शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन, भारत में कीमत, डिज़ाइन और स्पेक्स की संभावित डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo