2 घंटे 37 मिनट की नई बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म, हंसा-हंसा कर फुला देगी पूरे परिवार का पेट, इस ओटीटी पर हुई रिलीज़

2 घंटे 37 मिनट की नई बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म, हंसा-हंसा कर फुला देगी पूरे परिवार का पेट, इस ओटीटी पर हुई रिलीज़

Netflix डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में ऐसा मंच बन चुका है जहां हर हफ्ते किसी न किसी दमदार थ्रिलर की एंट्री होता है. साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से भी प्लेटफॉर्म पर लगातार नई फिल्में और वेब सीरीज पेश की जाती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक हिंदी मूवी स्ट्रीम की गई है, जिसने अपनी बेहतरीन कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि फिलहाल यह बॉलीवुड फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 की पोजिशन पर कब्ज़ा जमाए बैठी है. चलिए जानते हैं किस फिल्म ने यह जगह बनाई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Netflix पर छाई यह हिंदी फिल्म

14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गईं. इन्हीं में वह बॉलीवुड फिल्म भी शामिल रही, जिसे इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में उतारा गया था. ओटीटी पर आते ही यह मूवी यूज़र्स की ‘मस्ट वॉच’ लिस्ट में शामिल हो गई और अब घर बैठे दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक अहम सामाजिक मुद्दे पर आधारित है.

हालांकि गंभीर विषय होने के बावजूद, कई जगह इसकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. भारत में किसानों के शोषण को फिल्म में दर्शाया गया है, जिसके इर्द-गिर्द कोर्टरूम में दो वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. एक वकील किसानों के पक्ष में खड़ा है, जबकि दूसरा एक बड़े बिजनेसमैन का साथ देता है. लेकिन क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते हालात ऐसा मोड़ लेते हैं कि दोनों ही वकील मिलकर एक पक्ष में हो जाते हैं.

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यह फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ है. हाल ही में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध की गई है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

कमाई के मामले में भी रही अव्वल

बॉक्स ऑफिस पर भी जॉली एलएलबी 3 ने कमाल दिखाया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 113 करोड़ और दुनियाभर में करीब 170 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था. 2 घंटे 37 मिनट की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime ही नहीं, इन 7 फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं Mirzapur वाली बीना त्रिपाठी, टॉप पर है सबकी रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo