Delhi Crime ही नहीं, इन 7 फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं Mirzapur वाली बीना त्रिपाठी, टॉप पर है सबकी रेटिंग

Delhi Crime ही नहीं, इन 7 फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं Mirzapur वाली बीना त्रिपाठी, टॉप पर है सबकी रेटिंग

दिल्ली क्राइम सीजन 3 रिलीज़ हो चुका है, जिसके साथ एक बार फिर रसिका दुग्गल ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. एसीपी नीति सिंह के रूप में उनकी वापसी ने सीरीज को नई ऊर्जा दी है और उनके इंटेंस परफॉर्मेंस ने एक बार फिर दर्शकों की रूहें कंपा दी हैं. इस सीरीज के अलावा उन्होंने बेहद लोकप्रिय शो ‘मिर्ज़ापुर’ से भी खूब शोहरत बटोरी है. दिल्ली क्राइम 3 की सफलता के बीच, आइए नज़र डालते हैं उन बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों पर, जिनमें रसिका दुग्गल ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दिल्ली की गलियों में अपराध की तह तक जाने वाली दिल्ली क्राइम से लेकर मिर्जापुर की उथल-पुथल भरी दुनिया तक, रसिका ने ऐसे किरदार निभाए हैं जो कहानी खत्म होने के बाद भी याद रह जाते हैं. दिल्ली क्राइम के पहले सीज़न में एसीपी नीति सिंह के रूप में उनका सख्त और संवेदनशील किरदार हो या मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी की कपटी और जटिल भूमिका, हर जगह उन्होंने अपनी मौजूदगी का गहरा असर छोड़ा है.

दिल्ली क्राइम 3 में फिर से नीति सिंह के किरदार में उतरकर रसिका ने साबित कर दिया कि वो क्यों दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. शेफाली शाह के साथ उनकी केमिस्ट्री और दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिल रही है. आइए उनके अन्य शोज़ पर एक नज़र डालें.

Mirzapur

IMDb रेटिंग: 8.4
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

बीना त्रिपाठी का चतुर, साहसी और कई परतों वाला किरदार निभाकर रसिका ने इस सीरीज में खुद को अमर कर दिया. माफिया डॉन की पत्नी के रूप में उनकी भूमिका शो के सबसे प्रभावशाली किरदारों में से एक मानी जाती है.

Manto

IMDb रेटिंग: 7.3
OTT प्लेटफॉर्म: YouTube

इस फिल्म में रसिका ने लेखक सआदत हसन मंटो की पत्नी सफिया की भूमिका निभाई. उनका संयमित, सहज और गरिमापूर्ण अभिनय नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गहन परफॉर्मेंस के साथ खूबसूरती से मेल खाता है.

Hamid

IMDb रेटिंग: 8.4
OTT प्लेटफॉर्म: Airtel XstreamPlay

रसिका ने कश्मीर की एक ‘आधी विधवा’ इशरत का किरदार निभाया है, जो अपने पति के गायब होने के बाद टूट चुकी है. उनकी यह इमोशनल परफॉर्मेंस दिल में गूंज छोड़ जाती है.

Out Of Love

IMDb रेटिंग: 6.9
OTT प्लेटफॉर्म: JioHotstar

इस सस्पेंस-ड्रामा में उन्होंने डॉक्टर मीरा कपूर का किरदार निभाया, जिसे अपने पति के धोखे की सच्चाई का सामना करना पड़ता है. कहानी जितनी दिलचस्प है, रसिका का अभिनय भी उतना ही प्रभावशाली है.

The Broken Table

IMDb रेटिंग: 7.8
OTT प्लेटफॉर्म: YouTube

नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी यह फिल्म प्यार, खोने और स्वीकार करने की प्रक्रिया को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाती है. 2023 की यह शॉर्ट फिल्म भावनाओं से भरी एक खूबसूरत कहानी है.

The School Bag

IMDb रेटिंग: 8.3
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित इस दर्दनाक कहानी में रसिका ने एक मां का किरदार निभाया है, जो स्कूल नरसंहार में अपने बेटे को खो देती है. उनका अभिनय इस फिल्म की भावनात्मक गहराई को और भी गहरा बना देता है.

यह भी पढ़ें: 24 नवंबर को भारत में आ रहा Motorola का सस्ता फोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से होगा लैस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo