‘बाप’ सस्पेंस वाली साउथ थ्रिलर फिल्म, हिला कर रख देगी 2 घंटे 2 मिनट की कहानी, अच्छी है IMDb रेटिंग
वैसे तो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर आपको रोमांच से भरपूर सस्पेंस थ्रिलर पसंद हैं और कुछ नया नहीं मिल रहा, तो यह जानकारी खासतौर पर आपके लिए है. आज हम आपको साउथ की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे उसके ट्विस्ट और कहानी की पकड़ के लिए खूब सराहा गया है. साथ ही यह भी जानेंगे कि इसे कहां और किस तरह देखा जा सकता है.
Surveyयह साउथ इंडियन सिनेमा की एक दमदार फिल्म है और अगर आप पहले से ही साउथ की फिल्मों के फैन हैं, तो ‘तत्सम तद्भव’ जरूर आपको पसंद आएगी. मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और अपने समय में काफी चर्चा का विषय भी रही थी.
स्टारकास्ट और टीम
फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 2 मिनट है और इसे U/A सर्टिफिकेशन मिला है. मेघना राज और प्रज्वल देवराज इसकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. निर्देशन और कहानी, दोनों की कमान विशाल आत्रेय ने संभाली है. म्यूज़िक की जिम्मेदारी वासुकी वैभव ने निभाई है. ‘तत्सम तद्भव’ एक मनोरंजक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसकी कहानी इतने उतार-चढ़ावों से गुजरती है कि दर्शक लगातार इसके क्लाइमेक्स का अंदाज़ा लगाने में जुटे रहते हैं. कहानी एक मिसिंग केस से शुरू होती है और धीरे-धीरे एक मर्डर मिस्ट्री में बदल जाती है. चौंकाने वाला पल तब आता है जब खोजी जा रही लाश घर के अंदर ही एक बक्से से मिलती है.
कहानी क्या है
कहानी एक अनुभवी पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमय गुमशुदगी की तहकीकात करता है. जांच आगे बढ़ने के साथ झूठ, रहस्य और छिपे सच की परतें खुलती जाती हैं. फिल्म का थ्रिल, समय-समय पर आने वाले ट्विस्ट और मजबूत स्क्रीनप्ले दर्शकों को बांधे रखते हैं.
कहां देखें
यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर भी उपलब्ध है. साल 2023 की टॉप 10 फिल्मों में इसका नाम शामिल किया गया था. इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जबकि यूट्यूब पर यह फ्री स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध है.
IMDb रेटिंग 7.4
रिव्यू की बात करें तो ‘तत्सम तद्भव’ को IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली है. वहां भी दर्शकों ने इसकी कहानी, थ्रिल और क्लाइमेक्स की खूब तारीफ की है. कई यूजर्स ने इसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर बताया है. कुल मिलाकर, अगर आप थ्रिल से भरी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह फिल्म ज़रूर आपकी वॉचलिस्ट में शामिल होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 70 Ultra के लॉन्च से पहले Edge 50 Ultra की कीमत धड़ाम, यहां मिल रही छप्पर फाड़ डील
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile