8.2 की IMDb रेटिंग वाली खतरनाक क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस में सबकी ‘बाप’, 2 घंटे 18 मिनट की कहानी हिला देगी दिमाग
ओटीटी पर सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा फिल्मों की भरमार है, लेकिन आज जिस फिल्म का ज़िक्र किया जा रहा है, उसने अपनी अनोखी थीम, रहस्यमय घटनाओं और दमदार क्लाइमैक्स से दर्शकों को पूरी तरह चौंका दिया था. अक्टूबर 2018 में रिलीज़ हुई यह हिंदी फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर भी आई और आते ही चर्चा का बड़ा विषय बन गई. फिल्म की कहानी के साथ इसके कलाकारों का अभिनय और म्यूज़िक लंबे समय तक लोगों की यादों में ताज़ा रहा.
Surveyकहानी क्या कहती है
यह एक डार्क ह्यूमर से भरपूर क्राइम थ्रिलर है, जिसका पूरा प्लॉट एक पियानो प्लेयर के इर्द-गिर्द घूमता है. आकाश नाम का यह कलाकार खुद को अंधा दिखाता है, लेकिन जब वह अचानक एक हत्या का चश्मदीद बन जाता है, तो उसकी ज़िंदगी में घटनाओं का ऐसा सिलसिला शुरू होता है, जिसमें हर कदम पर नया खतरा और नई सनसनी मिलती है. स्थितियां तब और खतरनाक हो जाती हैं जब उसकी टक्कर एक ऐसी महिला से होती है, जो अपनी चालाकी और निर्दयी फैसलों से आकाश की ज़िंदगी को एक खतरनाक भूलभुलैया में बदल देती है. फिल्म का अंत इतना अप्रत्याशित है कि दर्शक इसे देखकर हैरानी में डूबे रह जाते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
यहां बात हो रही है सुपरहिट फिल्म ‘अंधाधुन’ की, जिसमें आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य किरदारों में दिखाई दिए. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने अलग अंदाज़ और रोचक कहानी कहने के तरीके की वजह से भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में गिनी जाती है.
क्यों खास है यह फिल्म
‘अंधाधुन’ ने अपनी दमदार कहानी, शानदार ट्विस्ट और यादगार किरदारों की वजह से दर्शकों से खूब तारीफ बटोरी. आयुष्मान खुराना की दमदार एक्टिंग, तब्बू का नेगेटिव शेड वाला बेजोड़ प्रदर्शन और राधिका आप्टे का सहज अभिनय फिल्म की सबसे मज़बूत कड़ियां हैं. इसके अलावा श्रीराम राघवन का गहन निर्देशन और फिल्म का बेहतरीन स्क्रीनप्ले इसे भीड़ से अलग खड़ा करता है.
ओटीटी पर कहां देखें
अगर आप इसे अभी तक नहीं देख पाए हैं, तो ‘अंधाधुन’ नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसका रोमांचक क्लाइमैक्स और दिमाग को उलझा देने वाली कहानी इसे बार-बार देखने लायक बनाती है. IMDb पर फिल्म को 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है और इसका कुल रनटाइम 2 घंटे 18 मिनट का है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile