बॉलीवुड सेलेब्रिटी कृति खरबंदा ने मोबाइल इंडिया एक्सपो में लॉन्च की U&i प्रोडक्ट्स की नई रेंज

बॉलीवुड सेलेब्रिटी कृति खरबंदा ने मोबाइल इंडिया एक्सपो में लॉन्च की U&i प्रोडक्ट्स की नई रेंज
HIGHLIGHTS

जाने-माने गैजेट्स एक्सेसरीज़ ब्राण्ड U&i ने तीन दिवसीय मोबाइल इंडिया एक्सपो 2022 में अपने आधुनिक और पोर्टेबल प्रोडक्ट्स की रेंज का प्रदर्शन किया

बॉलीवुड सेलेब्रिटी कृति खरबंदा ने इस अवसर पर U&i के प्रोडक्ट्स की नई रेंज का लॉन्च भी किया

नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स को के सभी आउटलेट्स तथा देश भर में अन्य अग्रणी रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 999 रुपये की शुरूआती रेंज पर उपलब्ध ये प्रोडक्ट 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं

जाने-माने गैजेट्स एक्सेसरीज़ ब्राण्ड U&i ने तीन दिवसीय मोबाइल इंडिया एक्सपो 2022 में अपने आधुनिक और पोर्टेबल प्रोडक्ट्स की रेंज का प्रदर्शन किया। बॉलीवुड सेलेब्रिटी कृति खरबंदा ने इस अवसर पर U&i के प्रोडक्ट्स की नई रेंज का लॉन्च भी किया। कार्यक्रम में वे आकर्षण का केन्द्र बन गईं, क्योंकि बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और सोशल मीडिया फॉलोवर्स भी यहां मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: KGF 2 की Advance Ticket Booking इन शहरों में शुरू, देखें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं

मोबाइल इंडिया एक्सपो ने खरीददारों और विक्रेताओं को ऐसा मंच उपलब्ध कराया, जहां मोबाइल डिवाइस एवं एक्ससेरीज़ उद्योग को देश भर के होलसेलर्स, रीसेलर्स, स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटरों, रीटेलरों एवं उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का अवसर मिला। इस मंच ने ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में 500 से अधिक ब्राण्ड्स हिस्सा ले रहे हैं, इस मौके पर 50 से अधिक सम्मेलन सत्रों का आयोजन होगा और 250 प्रवक्ता दर्शकों को संबोधित करेंगे। साथ ही 60 इंटरनेशनल ब्राण्ड भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…

ब्राण्ड हमेशा से अपने उपभोक्ताओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने के लिए प्रयासरत रहा है और जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, अदाह शर्मा और रकुल प्रीत सिंह जैसे सेलेब्रिटीज़ के साथ जुड़ा रहा है। ब्राण्ड का मानना है कि सेलेब्रिटीज़ मौजूदा बाज़ारों के साथ-साथ नए बाज़ारों में भी ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने और इसे उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

U&i के साथ साझेदारी पर बात करते हुए भारतीय अभिनेत्री कृति खरबंदा ने कहा, ‘‘U&i देश में गैजेट्स के सबसे पसंदीदा ब्राण्ड्स में से एक है जो युवा पीढ़ी में विशेष रूप से लोकप्रिय है। मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे ऐसे ब्राण्ड के साथ जुड़ने का मौका मिला है जो उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करता है।’

यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में

नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल है- 30 घण्टे तक के टॉकटाईम के साथ बोम्बर सीरीज़ सिंगल ईयरफोन, 30 घण्टे और क्विक रिस्पॉन्स स्मार्ट कंट्रोल के साथ गोल्फ सीरीज़ टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स, मैग्नेटिक कंट्रोल और 40 घण्टे के बैकअप के साथ रीप्ले सीरीज़ नैकबैण्ड, टाईप-सी केबल से युक्त पावरहाउस सीरीज़ 30 वॉट चार्जर, डिजिटल बैटरी इंडीकेटर और 30 घण्टे के बैकअप से युक्त जेम्स सीरीज़ TWS ईयरबड्स, 14 वॉट आउटपुट और 6 घण्टे के बैकअप के साथ डायमण्ड सीरीज़ वायरलैस स्पीकर, 50000 से अधिक बैण्ड टेस्ट और हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर से युक्त इंजन सीरीज़ सुपर फास्ट डेटा केबल, मैटल बॉडी और यूएसबी 3.0 स्पीड से युक्त लाइटनिंग से USB Otg कनेक्टर।

कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए परेश विज, संस्थापक एवं डाइरेक्टर, U&i ने कहा, ‘‘मोबाइल इंडिया एक्सपो के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह हमारे नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स और नई तकनीकों को डिस्प्ले करने के लिए उत्कृष्ट मंच है। यहां तक कि कोविड के दौरान भी एक्सपो में बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे और हमारे प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इतने सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई।’

कीमत और उपलब्धताः           

नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स को के सभी आउटलेट्स तथा देश भर में अन्य अग्रणी रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 999 रुपये की शुरूआती रेंज पर उपलब्ध ये प्रोडक्ट 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं।  

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo