20,000mAh बैटरी के साथ जेबीएल ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च

20,000mAh बैटरी के साथ जेबीएल ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह सबसे बड़ा पोर्टेबल स्पीकर है, इसमें 20,000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है.

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने मंगलवार को पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल बूमबॉक्स 34,990 रुपये में लांच किया। हरमन इंडिया के उपाध्यक्ष (लाइफस्टाइल ऑडियो खंड) सुमित चौहान ने जारी बयान में कहा, "जेबीएल ब्लूमबॉक्स लंबे समय तक संगीत चलाने में सक्षम है। जो उद्योग में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का भविष्य का मानक स्थापित करेगा।" फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

कंपनी ने बताया कि इस स्पीकर का वजन 5.25 किलोग्राम है और यह लगभग 20 इंच लंबी है। यह सबसे बड़ा पोर्टेबल स्पीकर है।  इस डिवाइस में 20,000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह लगातार 24 घंटों तक चलती है। 

इसमें ड्यूअल चार्ज फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स संगीत बजाने के साथ ही इससे अन्य डिवाइसों को चार्ज भी कर सकते हैं। बूमबॉक्स स्पीकर को 100 से ज्यादा जेबीएल स्पीकर्स (कनेक्ट प्लस फीचर वाला) के साथ ब्लूटूथ की रेंज में जोड़ा जा सकता है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo