Envent LiveFree 570, 530 वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर्स लॉन्च

HIGHLIGHTS

Envent LiveFree 570 और 530 वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर्स फ्लिपकार्ट पर स्पेशल लॉन्च कीमत Rs 3,999 और Rs 2,499 के साथ मिल रहे हैं.

Envent LiveFree 570, 530 वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर्स लॉन्च

Envent ने भारतीय बाज़ार में अपनी LiveFree ब्रांड के तहत दो नए वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर्स LiveFree 570 और LiveFree 530 को लॉन्च किया है. Envent LiveFree 570 और 530 वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर्स ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. इन्हें फ्लिपकार्ट से स्पेशल कीमत Rs 3,999 और Rs 2,499 के साथ ख़रीदा जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

Envent LiveFree 570 एक 12W हाई बेस ब्लूटूथ स्पीकर है, इसे ब्लूटूथ 4.0 वर्जन के साथ पेश किया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 9 घंटों का प्ले टाइम देगा. यह एक IPX4 वाटर रेसिस्टेंट स्पीकर है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन और कॉल का जवाब देने वाला बटन भी मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 3.5mm का जैक भी दिया गया है.

वहीँ अगर बात करें LiveFree 530 की तो यह एक 10W मोबाइल ब्लूटूथ स्पीकर है. यह IPX5 वाटर रेसिस्टेंट है. इसकी बॉडी शॉक प्रूफ है. 5 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होता है. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 5 घंटों का प्ले टाइम देती है. यह ब्लू और ऑरेंज रंग में उपलब्ध है.

इसे भी देखें: नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफ़ोन को मिला नया सिक्यूरिटी अपडेट

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में जल्द ही आने वाली है GIF सपोर्ट…

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo