WhatsApp का जबरदस्त फीचर, बिना PIN डाले फटाफट होगा UPI पेमेंट, PhonePe-Paytm ने पकड़ा माथा!
WhatsApp Users को जल्द बड़ा तोहफा मिलने वाला है. WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इससे UPI पेमेंट करने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी UPI Lite को टेस्ट कर रही है. इससे ट्रांजैक्शन को फास्ट और आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
SurveyAndroid Authority ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. इस कदम से WhatsApp दूसरे UPI प्लेयर्स Google Pay, PhonePe और Paytm को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. खासकर भारत में डिजिटल पेमेंट्स का चलन काफी बढ़ा है. पिछले कुछ सालों में इसमें कई गुना इजाफा हुआ है.
कंपनी डेवलप कर रही फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में WhatsApp v2.25.5.17 बीटा वर्जन के एक टियरडाउन में UPI Lite से जुड़े कोड स्ट्रिंग्स मिले हैं. ये स्ट्रिंग्स बताते हैं कि WhatsApp इस फीचर को एक्टिवली डेवलप कर रहा है. हालांकि अभी ये टेस्टिंग फेज में है. चूंकि ये फीचर सिर्फ बीटा वर्जन में है इसलिए यह साफ नहीं है कि ये सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट होगा.
WhatsApp पर मिले इन कोड से ये भी पता चला है कि UPI Lite पेमेंट्स सिर्फ मेन डिवाइस तक सीमित होंगे. यानी WhatsApp से लिंक्ड दूसरे डिवाइस पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि UPI Lite, UPI (Unified Payments Interface) सिस्टम का एक एक्सटेंशन है, जो भारत में खूब यूज होता है.
UPI Lite पेमेंट ऐसे करता है काम
रेगुलर UPI ट्रांजैक्शन्स के उलट इसमें रियल-टाइम ऑथेंटिकेशन और बैंक सिस्टम की जरूरत पड़ती है. UPI Lite यूजर्स को एक छोटी रकम वॉलेट में लोड करने की सुविधा देता है. इस वॉलेट से छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन्स फटाफट हो सकते हैं, बिना बार-बार ऑथेंटिकेशन के. यानी आप बिना बार-बार UPI पिन एंटर किए फटाफट छोटे अमाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं.
आपने जो UPI Lite वॉलेट में पैसे डाले हैं उससे पेमेंट हो जाएगा. इससे पीक ट्रांजैक्शन टाइम में पेमेंट फेल होने की गुंजाइश भी कम हो जाती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि UPI Lite फीचर पिन-फ्री पेमेंट ऑप्शन भी ऑफर करेगा. हालांकि, बाकी प्लेटफॉर्म्स भी UPI Lite फीचर पिन-फ्री पेमेंट ऑप्शन ऑफर करते हैं.
आपको बता दें कि WhatsApp पहले से ही भारत में UPI पेमेंट फीचर सपोर्ट करता है. इसके अलावा कंपनी बिल पेमेंट ऑप्शन्स को भी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल इन फीचर्स के सभी यूजर्स तक पहुंचने की ऑफिशियल डेट की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द वॉट्सऐप पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile