WhatsApp ग्रुप के फालतू मैसेज से मिलेगी छुट्टी, आ रहा है ‘मारक’ फीचर, ऐसे करेगा काम

WhatsApp ग्रुप के फालतू मैसेज से मिलेगी छुट्टी, आ रहा है ‘मारक’ फीचर, ऐसे करेगा काम

WhatsApp ग्रुप चैट्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं, लेकिन कभी-कभी ये बहुत परेशान करने वाली भी हो सकती हैं, खासकर तब जब कोई बार-बार ‘@everyone’ टैग का इस्तेमाल करके सबको डिस्टर्ब करता है. अगर आप भी इन गैर-जरूरी नोटिफिकेशन्स से तंग आ चुके हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

WhatsApp अब एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप इन ‘@everyone’ मेंशन्स को म्यूट कर पाएंगे. आइए, जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा और आपको कब तक मिल सकता है. WhatsApp फिलहाल Android ऐप के लिए इस नए फीचर पर काम कर रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, यह जल्द ही यूजर्स को एक ग्रुप कन्वर्सेशन में ‘everyone’ मेंशन को म्यूट करने की अनुमति देगा. डेवलपमेंट में चल रहे इस फीचर के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह यूजर्स को चैट्स में पर्सनलाइजेशन की एक परत जोड़कर, बार-बार या अनावश्यक everyone मेंशन को कम करने के लिए एक एडिशनल ऑप्शन देगा.

क्या है WhatsApp का नया ‘म्यूट @everyone’ फीचर?

आपको बता दें कि कुछ समय पहले WhatsApp ने ग्रुप्स में ‘@everyone’ मेंशन करने का फीचर दिया था. यह फीचर सिर्फ एडमिन्स के लिए ही नहीं, बल्कि ग्रुप के सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए था, ताकि कोई भी एक मैसेज से पूरे ग्रुप का ध्यान खींच सके. लेकिन, जैसा कि अक्सर होता है, इस फीचर का गलत इस्तेमाल भी होने लगा, जिससे यूजर्स को बार-बार फालतू के नोटिफिकेशन्स मिलने लगे.

इसी समस्या को दूर करने के लिए, WhatsApp अब ‘म्यूट @everyone मेंशन्स’ फीचर ला रहा है. WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने इस फीचर को WhatsApp Beta for Android version 2.25.27.1 में देखा है.

कैसे काम करेगा यह नया ऑप्शन?

यह फीचर आपको अपने नोटिफिकेशन्स पर और भी ज्यादा कंट्रोल देगा. WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ग्रुप चैट की नोटिफिकेशन सेटिंग्स में ‘म्यूट’ टॉगल के ठीक नीचे एक नया ‘Mute @everyone’ का ऑप्शन जोड़ा जाएगा.

यह डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा, यानी आपको इसे खुद मैन्युअल रूप से ऑन करना होगा. एक बार जब आप इसे ऑन कर देंगे, तो आपको ‘@everyone’ टैग वाले मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आएगा, भले ही ग्रुप म्यूट न हो. यह आपको और भी ज्यादा पर्सनलाइजेशन की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए, आप चाहें तो पूरे ग्रुप चैट को म्यूट कर सकते हैं, लेकिन फिर भी ‘@everyone’ वाले जरूरी नोटिफिकेशन्स पा सकते हैं. या फिर, आप ग्रुप के साथ-साथ इन मेंशन्स को भी पूरी तरह से म्यूट कर सकते हैं. फैसला पूरी तरह से आपका होगा.

आम यूजर्स को कब तक मिलेगा यह फीचर?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह उपयोगी फीचर आपको और हमें कब तक मिलेगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में है और अभी तक यह उन बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है जो Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए रजिस्टर्ड हैं.

हालांकि, उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ऐप के एक नए वर्जन के साथ इसे टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जा सकता है. इसके स्टेबल वर्जन में आने में कुछ महीने लग सकते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से एक ऐसा अपडेट है जिसका हम सभी को इंतजार रहेगा.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo