व्हाट्सऐप iOS यूज़र्स को अब मिलेगा ग्रुप ऑडियो कॉलिंग फीचर

व्हाट्सऐप iOS यूज़र्स को अब मिलेगा ग्रुप ऑडियो कॉलिंग फीचर
HIGHLIGHTS

अभी इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि एक ग्रुप ऑडियो कॉल में कितने लोगों को ऐड किया जा सकता है।

व्हाट्सऐप अपने एंड्राइड और iOS ऐप के लिए लगातार नए अपडेट्स जारी कर रहा है। WABetaInfo की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कंपनी iOS यूज़र्स के लिए ग्रुप ऑडियो कॉलिंग फीचर जारी करने वाली है। ग्रुप ऑडियो कॉलिंग काफी हद तक सिंगल ऑडियो कॉलिंग फीचर की तरह ही होगा। इसके लिए स्पीकर को इनेबल कर विडियो कॉल पर स्विच कर के म्यूट करना होगा। iOS यूज़र्स को मिलने वाला यह सर्वर-साइड अपडेट कई लोगों को मिल चुका है साथ ही अभी इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि एक ग्रुप ऑडियो कॉल में कितने लोगों को ऐड किया जा सकता है।

यह फीचर व्हाट्सऐप के iOS वर्जन 2.18.60 के लिए जारी किया गया है। यह वही अपडेट है जिसे पिछले हफ्ते “रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो” फीचर प्राप्त हुआ था। इस फीचर के ज़रिए आप अपनी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसे व्हाट्सऐप द्वारा कलेक्ट किया गया है इसमें अकाउंट इन्फोर्मेशन और सेटिंग्स जानकारी शामिल है।

iOS यूज़र्स के लिए ऑडियो कॉलिंग फीचर जारी करने के अलावा एंड्राइड यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप बीटा अपडेट जारी किया गया है जिसमें यूज़र्स को “सेलेक्ट ऑल” विकल्प मिलता है। इस फीचर से आप आसानी से सभी नए मैसेज सेलेक्ट करके उन्हें रीड/अनरीड में मार्क कर सकते हैं या एक सिंगल टैप में अपनी सभी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी सभी रीसेंट व्हाट्सऐप कन्वर्सेशंस को म्यूट कर सकते हैं। इस नए विकल्प से आप सभी चैट को तेज़ी से डिलीट कर सकते हैं।

इस लेटेस्ट फीचर को उपयोग करने के लिए आपको अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप एंड्राइड बीटा वर्जन 2.18.160 या उससे अधिक डाउनलोड करना होगा। इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको ऐप में कोई एक चैट खोलनी होगी और स्क्रीन के टॉप पर मौजूद एक्शन बटन पर टैप करना होगा। यहाँ सेलेक्ट ऑल विकल्प पर टैप कर के आप पिन चैट, डिलीट चैट, म्यूट नोटिफिकेशन,आर्काइव चैट या मार्क एज़ रीड/अनरीड कर सकते हैं।

इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप बीटा के साथ बीटा प्रोग्रम में साइन इन कर के इस्तेमाल किया जा सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo