WhatsApp पर अब लंबे ग्रुप सबजेक्ट के साथ दे पाएंगे बड़ा डिसक्रिप्शन भी

WhatsApp पर अब लंबे ग्रुप सबजेक्ट के साथ दे पाएंगे बड़ा डिसक्रिप्शन भी
HIGHLIGHTS

ग्रुप सब्जेक्ट के लिए अधिकतम कैरेक्टर लिमिट 25 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है

डिसक्रिप्शन ऐड करने के लिए मिलेंगे अब 512 के बजाए 2,048 कैरेक्टर

जल्द ही अधिक यूजर्स को मिलेगी सुविधा

WhatsApp ग्रुप्स के लिए एक बेहतर यूजर अनुभव ऑफर करने के लिए, मेटा-स्वामित्व वाली कंपनी बड़े ग्रुप सब्जेक्ट और डिसक्रिप्शन को जारी करने की क्षमता पर काम कर रही है। यानि जल्द ही आप व्हाट्सएप पर लॉन्ग ग्रुप सब्जेक्ट और डिसक्रिप्शन ऐड सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: iPhone 14 के इस फीचर ने बचाई दो औरतों की जान, क्या आप जानते हैं इस फीचर के बारे में 

WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ग्रुप एडमिन इस फीचर का उपयोग कैसे कर पाएंगे।

whatsapp group subject

व्हाट्सएप ग्रुप सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन में प्रवेश करते समय एडमिन द्वारा उपयोग किए जा सकने वाले कैरेक्टर्स की मैक्सिमम लिमिट को बदल रहा है। ग्रुप्स का नाम रखते समय उन्हें अधिक आजादी देने के लिए, अधिकतम कैरेक्टर लिमिट 25 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। साथ ही, एक ग्रुप का डिसक्रिप्शन ऐड करने के लिए, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म मैक्सिमम कैरेक्टर लिमिट 512 से बढ़ाकर 2,048 कर रहा है। इसके साथ, यूजर्स को महत्वपूर्ण जानकारी जोड़ने के लिए अधिक स्थान मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Google ने उठाया बड़ा कदम, PhonePe और Paytm को देगा तगड़ी टक्कर!

ध्यान देना होगा कि हो सकता है कि आप इस सुविधा का तुरंत उपयोग न कर पाएं, भले ही इसे आपके डिवाइस पर सक्षम किया गया हो। आपको Play Store से Android अपडेट के लिए नए व्हाट्सएप बीटा को इंस्टॉल करना होगा। आने वाले घंटों में इस सुविधा को अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo