फोटो-शेयर करने का अंदाज बदल देगा ये ऐप, दोस्त के मोबाइल से अपने आप भेज देगा इमेज, Koo के को-फाउंडर ने किया लॉन्च
शादी हो या कोई पार्टी, आपके दोस्त आपकी सैकड़ों तस्वीरें खींचते हैं, लेकिन आपको मिलती कितनी हैं? ज्यादातर तो उनके फोन की गैलरी में ही खो जाती हैं. इसी सबसे बड़ी और आम समस्या का समाधान लेकर आए हैं ‘Koo’ ऐप के को-फाउंडर मयंक बिदावतका. उन्होंने ‘PicSee’ नाम का एक नया और कमाल का AI-पावर्ड ऐप लॉन्च किया है.
Surveyयह आपकी इस मुश्किल को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है. AI की मदद से यह ऐप आपके दोस्तों के फोन में मौजूद आपकी तस्वीरों को ढूंढकर आपको भेज देता है, और आपकी खींची हुई उनकी तस्वीरें उन्हें. आइए जानते हैं इस कमाल के ‘मेड इन इंडिया’ ऐप के बारे में.
कैसे काम करता है PicSee?
यह ऐप ‘गिव टू गेट’ (give to get) सिस्टम पर काम करता है, जिसका मतलब है कि अदला-बदली तभी होती है जब दोनों पार्टियां एक-दूसरे को मंजूरी देती हैं.
बिदावतका ने उस चुनौती के बारे में बताया जिसे PicSee हल करता है. हर साल विश्व स्तर पर खरबों तस्वीरें खींची जाती हैं, लेकिन अधिकांश कभी शेयर नहीं की जाती हैं.
यह ऐप AI-ड्रिवन फेशियल रिकॉग्निशन का उपयोग करके यूजर की गैलरी को स्कैन करता है, दोस्तों का पता लगाता है और पर्सनलाइज्ड इनवाइट्स जेनरेट करता है. एक बार जब दोनों पक्ष सहमत हो जाते हैं, तो PicSee ऑटोमैटिक रूप से संबंधित तस्वीरों को शेयर कर देता है.
यह मौजूदा फोटो प्लेटफॉर्म्स से अलग है क्योंकि यह काफी हद तक हैंड्स-फ्री सिस्टम प्रदान करता है. यूजर्स को एल्बम बनाने या मैन्युअल रूप से इमेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है.
आपकी प्राइवेसी का भी रखा गया है पूरा ध्यान
अब आपके मन में प्राइवेसी को लेकर सवाल जरूर आ रहा होगा. कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी उनकी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं.
24 घंटे का रिव्यू: कोई भी फोटो शेयर होने से पहले, ऐप यूजर्स को 24 घंटे का समय देता है ताकि वे किसी भी इमेज की समीक्षा कर सकें या उसे वापस ले सकें.
सबकुछ आपके फोन पर: सभी तस्वीरें डिवाइस पर ही रहती हैं, ट्रांसफर के दौरान एन्क्रिप्टेड रहती हैं, और PicSee के कर्मचारी भी उन्हें एक्सेस नहीं कर सकते.
स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकते: अतिरिक्त सुरक्षा उपायों में स्क्रीनशॉट को डिसेबल करना शामिल है, जिससे आपकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न हो सके.
बिदावतका ने जोर देकर कहा, “सब कुछ एन्क्रिप्टेड और ऑन-डिवाइस रहता है, इसलिए PicSee भी आपकी तस्वीरें नहीं देख सकता.”
लॉन्च होते ही मचा रहा है धूम
जुलाई 2025 में अपने सॉफ्ट लॉन्च के बाद से, PicSee पेड प्रमोशन के बजाय यूजर रेफरल्स के माध्यम से तेजी से बढ़ा है. कंपनी की रिपोर्ट है कि ऐप के अब 27 देशों के 160 से अधिक शहरों में यूजर्स हैं, और दो महीनों में एडॉप्शन 75 गुना बढ़ गया है. 150,000 से अधिक तस्वीरें पहले ही एक्सचेंज की जा चुकी हैं, और लगभग 30 प्रतिशत यूजर्स के पास अब PicSee पर अपनी पर्सनल गैलरी से अधिक तस्वीरें हैं.
बिलियन हार्ट्स की स्थापना 2024 के अंत में Koo के बंद होने के बाद हुई थी. कंपनी ने Blume Ventures, General Catalyst और Flipkart, Myntra, Ola के एंजेल इन्वेस्टर्स सहित निवेशकों से सीड फंडिंग में 4 मिलियन डॉलर हासिल किए.
यह भी पढ़ें: Jio का दिवाली धमाका! 60 दिन तक फ्री में चलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट, जान लें ऑफर लेने का तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile