ये है एक फोन में 2 Whatsapp चलाने का आसान तरीका…

ये है एक फोन में 2 Whatsapp चलाने का आसान तरीका…
HIGHLIGHTS

फोन में ऐसे चलाएं दो व्हाट्सऐप

क्लोन ऐप फीचर या ड्यूल ऐप फीचर से चलाएं एक साथ दो Whatsapp

Whatsapp पर अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स

व्हाट्सऐप आज के समय में सभी की ज़रूरत बन चुका है और जब बात आती है पर्सनल और प्रॉफेश्नल लाइफ को अलग रखने की तो एक ही व्हाट्सऐप से ये काम करना मुश्किल है। ऐसे में हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने दो नंबर पर एक ही फोन में व्हाट्सऐप चला सकते हैं। बहुत से फोंस में ड्यूल ऐप या क्लोनिंग फीचर दिया जाता है, लेकिन अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो आप थर्ड पार्टी ऐप का सहारा भी ले सकते हैं।  

एक फोन में दो Whatsapp कैसे चलाएं…

  • सबसे पहले मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें या सर्च में ऐप क्लोनर या ड्यूल ऐप लिख कर सर्च करें। अब इस विकल्प पर टैप करें।
  • इस विकल्प पर जाकर आपके डिवाइस में मौजूद ऐप्स की एक लिस्ट मिलेगी जिसमें आपको व्हाट्सऐप पर टैप करना होगा।
  • व्हाट्सऐप पर क्लिक करने के बाद आपको क्लोन ऐप का विकल्प दिखाई देगा इसे ऑन कर लें। इस तरह आपके व्हाट्सऐप का क्लोन बन जाएगा। इसी तरह आप फेसबुक app आदि का भी क्लोन बना सकते हैं। Whatsapp का क्लोन बना कर आप एक ही फोन में दो व्हाट्सऐप चला सकते हैं।
  • आपके स्मार्टफोन में ऐप क्लोनर फीचर नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद पेरालल स्पेस लाइट ऐप के ज़रिए अपने मोबाइल पर एक साथ दो whatsapp account चला सकते हैं। यह ऐप मोबाइल ऐप क्लोनर फीचर की तरह काम करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo