Airtel Wynk म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप 50 मिलियन बार किया गया इनस्टॉल

Airtel Wynk म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप 50 मिलियन बार किया गया इनस्टॉल
HIGHLIGHTS

Wynk के CEO कार्तिक शेठ ने बताया है कि, उनके ऐप पर एक आम यूजर दिन में 75 मिनट म्यूजिक सुनता है और यह नंबर अभी भी बढ़ रहा है.

Airtel Wynk म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप के साथ अब 50 मिलियन यूजर्स जुड़ चुके हैं. दरअसल Airtel Wynk म्यूजिक ने दावा किया है कि, उनके ऐप को अब तक 50 मिलियन बार इनस्टॉल किया गया है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, Wynk म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का हिस्सा है.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

अगर Airtel के इस दावे को सही माना जाये तो Airtel Wynk म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस अब देश में इस्तेमाल की जानी वाली सबसे बढ़ी ऐप सेवा बन गई है. Wynk के CEO कार्तिक शेठ ने बताया है कि, उनके ऐप पर एक आम यूजर दिन में 75 मिनट म्यूजिक सुनता है और यह नंबर अभी भी बढ़ रहा है.

वैसे बता दें कि, भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में Jio के आने के बाद से काफी हलचल मची हुई है. Airtel को भी Jio की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वैसे अभी भी Airtel यूजर्स के मामले में Jio से बड़ी कंपनी है. इस मुश्किल दौर में Airtel को भी इस खबर से थोड़ी राहत तो जरुर मिली होगी. वैसे बता दें कि, आज Jio Prime Membership को एक्टिव करने का आखिरी दिन है और आज रात से Jio की फ्री डाटा सेवा खत्म हो जाएगी.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo