ऐसे बढ़ाएं अपने 4G नेटवर्क की स्पीड

ऐसे बढ़ाएं अपने 4G नेटवर्क की स्पीड

इस समय स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और स्मार्टफोंस पर डाटा उपयोग करने के लिए कम्पनियां एक से बढ़ कर एक डाटा प्लान्स भी ऑफर कर रही हैं और साथ ही नेटवर्क को मज़बूत बनाने के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। 

अधिकतर कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस को 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च कर रही हैं लेकिन फिर भी कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या बढ़ जाती है और ठीक तरह से इन्टरनेट भी काम नहीं करता है। 

इस तरह आप फोन में 4G नेटवर्क स्पीड को बढ़ा सकते हैं-

 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • सेटिंग्स में जाकर आपको नेटवर्क सेटिंग विकल्प चुनना होगा।
  • यहां आपको प्रीफर्ड टाइप ऑफ़ नेटवर्क विकल्प पर जाकर 4G या LTE सेलेक्ट करना होगा।
  • साथ ही नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस पॉइंट नेटवर्क (APN) सेटिंग को चेक करना होगा कि सही APN का चुनाव किया है या नहीं। अगर सही APN नहीं चुना है तो APN विकल्प में जाकर सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट सेट करना होगा।

आपको बड़ा दें, फोन में मौजूद एप्प्स भी इन्टरनेट स्पीड को कम कर देते हैं क्योंकि कई बार एप्प्स बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं और डाटा खर्च हो रहा होता है। डाटा कम यूज़ करने के लिए विडियोज़ का ऑटो प्ले मोड बंद कर दें और साथ ही एप्प्स में मीडिया फाइल्स का ऑटो डाउनलोड भी बंद कर दें।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

चीन में लॉन्च हुआ पंच होल कैमरा से लैस Nokia X71 स्मार्टफोन

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo