Google Maps: किसी यूजर को करना है ट्रैक तो गूगल मैप्स पर ये स्टेप्स करें फॉलो

Google Maps: किसी यूजर को करना है ट्रैक तो गूगल मैप्स पर ये स्टेप्स करें फॉलो
HIGHLIGHTS

Google Maps पर लोकेशन ऐसे शेयर करें

किसी की लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं तो करें ये काम

चलिए जानते हैं गूगल मैप्स की ये काम की ट्रिक्स

2005 में लॉन्च के बाद से ही गूगल मैप्स (Google Maps) ट्रैवलर्स के लिए एक काम का टूल बन गया है। गूगल मैप्स (Google Maps) से किसी भी जगह पहुँचना लोगों के लिए आसान बन गया है। यह फ्री ऐप आपके बेहद काम आता है और कोई भी लोकेशन ढूँढना इससे और भी आसान हो जाता है। क्या आप जानते हैं ऐप से आप बिना किसी के जाने उन्हें ट्रैक कर सकते हैं हालांकि यह गूगल मैप्स की प्राइवेसी का उल्लंघन है। आप अपने फैमिली मेम्बर या दोस्तों की सेफ्टी के लिए रियल-टाइम ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें व्हाट्सऐप पर लाइव लोकेशन साझा करनी होगी। बता दें कि लाइव लोकेशन फीचर आईफोन, आईपैड और एंडरोइड फोंस पर उपलब्ध है। आप अपने PC से लाइव लोकेशन शेयर नहीं कर सकते हैं। हालांकि आप किसी दूसरे व्यक्ति की लोकेशन को गूगल मैप्स के डेस्कटॉप वर्जन पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2GB डेटा के साथ आने वाले धांसू प्लांस, देखें क्या है कीमत और कैसे हैं बेनेफिट

चलिए देखते हैं कैसे आप किसी व्यक्ति को गूगल मैप्स की मदद से आईफोन, आईपैड पर ट्रैक कर सकते हैं।

अगर आप किसी गूगल अकाउंट पर अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको उनका जीमेल एड्रैस अपने गूगल कोंटेक्ट में ऐड करना होगा।

Gmail एड्रेस ऐड करने के बाद अपने डिवाइस पर गूगल मैप्स (Google Maps) ओपन करना होगा और इसके बाद लोकेशन शेयरिंग को चुनना होगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio बनाम Airtel: 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान हैं धांसू, फ्री के दाम में उपलब्ध

इसके बाद आपको कोंटेक्ट ऐड  करना होगा और समय चुनना होगा कि कितने समय के लिए आपको लोकेशन शेयर करना है और इसके बाद मोर कोंटेक्ट पर टैप करना है।

इसके बाद आपको गूगल मैप्स के साथ कोंटेक्ट शेयर करने के लिए पर्मिशन ग्रांट करनी होगी।

google maps

Android फोन पर गूगल मैप्स पर लोकेशन शेयर कैसे करें?

गूगल मैप्स (Google Maps) पर जाकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

इसके बाद लोकेशन शेयरिंग पर जाकर जिस कोंटेक्ट के साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसे चुनें।

यह भी पढ़ें: Xiaomi, Redmi और Poco के इन फोंस को मिल सकता है Android 13 का अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

शेयरिंग टाइम सेट कर के कोंटेक्ट चुनें।

अगर दूसरे व्यक्ति के पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको ऐड पीपल सेक्शन में से लोकेशन शेयरिंग लिंक का उपयोग करना होगा।

आप लिंक कॉपी कर  के ईमेल या मैसेजिंग ऐप पर लिंक साझा कर सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo