एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर बिना डिलीट किए मल्टीपल चैट को कैसे छुपाएं

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर बिना डिलीट किए मल्टीपल चैट को कैसे छुपाएं
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर ऐसे करें चैट आर्काइव

पर्सनल चैट हो या ग्रुप चैट एक साथ कैसे छुपाएं

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर मल्टीपल चैट्स को कैसे अनआर्काइव करें

व्हाट्सऐप, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लगातार नए फीचर ला रहा है। प्लेटफॉर्म पर मौजूदा सर्विस के अलावा यूजर्स अनुभव को बढ़ाता है। संदेश भेजने और इमेज या वीडियो को साझा करने के अलावा, आप व्हाट्सऐप पे का उपयोग करके सीधे अपने दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा, आप अन्य साइट्स पर व्हाट्सऐप पे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 के साथ ही iPhone 13 और iPhone 12 की कीमत हुई बेहद कम, देखें iPhone 11 के साथ क्या हुआ

हम में से अधिकांश लोग WhatsApp आर्काइव चैट फीचर से अवगत हैं जो आपको किसी भी ग्रुप या पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए छिपाने की अनुमति देता है। मूल रूप से, WhatsApp पर मुख्य चैट लिस्ट से कोई चैट छिपा सकता है। साथ ही, आप आर्काइव चैट को अलग रख सकते हैं और यदि आपको आर्काइव चैट से कोई नया संदेश प्राप्त होता है तो आपको सूचित नहीं किया जाएगा। यदि आप आर्काइव्ड चैट से नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसे सेटिंग से बदल सकते हैं।

इस लेख में, हमआपको बताएंगे कि आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर कई व्हाट्सऐप चैट को कैसे आर्काइव करें।

whatsapp

Android स्मार्टफोंस पर मल्टीपल व्हाट्सऐप चैट्स को कैसे आर्काइव करें?

अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें 

अब किसी भी व्यक्ति या ग्रुप चैट पर टैप करें जिसे आप आर्काइव या हाइड करना चाहते हैं। आप एक साथ कई चैट का चयन भी कर सकते हैं।

उसके बाद, आपको सबसे ऊपर कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमें डिलीट, पिन, म्यूट और आर्काइव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio हुआ 6 साल का! मुकेश अंबानी ने ग्राहकों पर कर दी तोहफों की बरसात

आर्काइव बटन पर क्लिक करें और आर्काइव बटन आपकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगा। आप सभी छिपी हुई चैट की जांच करने के लिए आर्काइव बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

whatsapp

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर मल्टीपल चैट्स को कैसे अनआर्काइव करें?

इसके अलावा, आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर कई व्हाट्सएप चैट को अनआर्काइव कर सकते हैं। यहां स्टेप बाय स्टेप गाइडलाइन दी गई है जिससे जान सकते हैं कि चैट को कैसे अनआर्काइव किया जाए।

सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन में अपने WhatsApp पर जाएं।

फिर आप अपने व्हाट्सऐप होम पेज के टॉप पर आर्काइव चैट सेक्शन पा सकते हैं।

अब जिन चैट को आप अनआर्काइव करना चाहते हैं उन्हें चुनें। 

अब अनआर्काइव ऑप्शन पर टैप करें।   

यह भी पढ़ें: 400 रुपये से कम की कीमत, 150GB फ्री डेटा और OTT का फ्री एक्सेस, देखें कौन सी कंपनी दे रही है ये धांसू प्लान

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo